Bike review: क्यों लोगों को आकर्षित कर रही है TVS Radeon, जानें क्या है इसमें खास
नई दिल्ली: टीवीएस मोटर्स ने बीते साल अगस्त महीने में घरेलू बाजार में अपनी शानदार कम्यूटर बाइक टीवीएस रेडियन को लांच किया है। बेहद अट्रैक्टिव लुक और दमदार इंजन से लैस इस बाइक को प्रीमियम ट्च देने का प्रयास किया गया है। टीवीएस ने नई Radeon में 109.7 सीसी का इंजन प्रयोग किया है जो कि बाइक को 8.2 बीएचपी की पॉवर और 8.7 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है। रेडियन को कंपनी ने बहुत सिंपल लुक दिया है। इसे देखकर आपको अचानक ही हीरो स्पलैंडर की याद आती है । ऐसा लगता है कि कंपनी ने स्पलैंडर के डिजाइन से ही प्रेरित होकर इसमें जरूरी बदलाव कर रेडियन को तैयार किया है। फ्रंट में कंपनी ने सिंपल हेडलैम्प के साथ एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इसमें बेहतरीन टर्न इंडिकेटर्स को भी लगाया गया है। साइड मिरर को प्रीमियम लुक देने के लिए ड्यूअल टोन का प्रयोग किया गया हे। इसके अलावा ब्लैक रंग का फायबर टैंक पैड्स और भूरे रंग के सीट का इस्तेमाल इसे प्रीमियम ट्च प्रदान करते हैं। कंपनी ने इस बार डिजाइन पर खासा काम किया है। जहां एक ओर साइड पैनल्स में कंपनी ने ग्राफिक्स का प्रयोग किया है। तो वह...