Honda CB300R या Interceptor 650 कौन सी मोटरसाइकिल खरीदना होगा फायदे का सौदा, जानें यहां
नई दिल्ली: मोटरसाइकिल चलाने वाले हर इंसान को बुलेट की बाइक्स अट्रैक्ट करती है। रेट्रो डिजाइन वाली ये बाइक्स दूर से ही बाइकर के आने का संदेश दे देती हैं। लेकिन क्या रॉयल एनफील्ड बाइक्स का मार्केट में कोई कंप्टीशन ही नहीं है। जी नहीं, अभी हाल ही में होंडा मोटरसाइकिल ने अपनी ऑल न्यू बाइक सीबी300आर को भारतीय बाजार में पेश किया। बाइक की एक्स शोरूम कीमत 2.41 लाख रुपए है। इस बाइक का सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 से है। तो चलिए आज हम इन दोनो बाइक्स का कंपैरिजन कर देखते हैं कि इनमें से कौन सी बाइक खरीदना कस्टमर के लिए फायदेमंद होगा। अब 3.7 करोड़ की इस बस से दिल्ली की सुरक्षा करेगी Police, जानें इस बस की खूबियां इंजन- रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 में कंपनी ने ऑल न्यू एयर कूल्ड, 648 सीसी का पैरेलल ट्विन इंजन दिया है। यह 7,250 आरपीएम पर 47 बीएचपी का पावर और 5,250 आरपीएम पर 52Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है, जबकि होंडा सीबी300आर ( HONDA CB300 R) में 286 सीसी का लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन है जो 8 हजार आरपीएम पर 30.9 बीएचपी का पावर और 7,500 आरपीएम पर 27.5Nm का टॉर्क प्रोड्यूस कर...