पैसा वसूल है steelbird का नया हेलमेट, फोन से भी कर पाएंगे कनेक्ट
नई दिल्ली: कार या बाइक चलाते समय फोन पर बात करना खतरनाक होता है और कई बार ऐसा करने की वजह से लोग खतरनाक एक्सीडेंट के शिकार हो जाते हैं। कई बार तो लोग रेड लाइट पर भी ट्रैफिक में हेलमेट उतारकर फोन कॉल रिसीव करते हैं, जो कि सरासर गलत और असुरक्षित है। इसीलिए इस तरह की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए Steelbird ने SBA-1 HF एक ऐसा हेल्मेट लॉन्च किया है जो न सिर्फ आपको राइड के दौरान सेफ्टी देगा बल्कि आप इसे लगाकर अपने फोन को बिना टच किये कॉल भी रिसीव कर पाएंगे। आज हम आपको बताएंगे कि कितना कारगर है ये हेलमेट इस MPV कार पर आया अमिताभ बच्चन का दिल, रेस्टोरेंट से लेकर ऑफिस तक सबकुछ होगा कार के अंदर डिजाइन की बात करें तो इसकी फिटिंग और फिनिशिंग बढ़िया है। यह बहुत भारी नहीं है, इसलिए आसानी से ज्यादा देर तक पहना जा सकता है। इतना ही नहीं आप इस हेलमेट को आसानी से धो भी सकते हैं।वेंटिलेशन के लिए काफी वेंट्स दिए गये हैं, जो गर्मीं में काफी मददगार साबित होते हैं। steelbird कंपनी ने अपना इनोवेटिव हेलमेट SBA-1HF (हैंड्स फ्री) पेश किया है। इस हेलमेट के अंदर लगे स्पीकर्स की वजह से आप राइड के दौरान कॉल और म्...