पढ़ेँ Suzuki Gixxer SF 250 का पूरा रिव्यू, जानें क्यों आपको खरीदनी चाहिए ये मोटरसाइकिल
नई दिल्ली: सुजुकी ने इंडियन मार्केट में 20 मई को अपनी नई Gixxer बाइक लॉन्च कर दी है। 2019 suzuki Gixxer SF 250 ABS को कंपनी ने 1.70 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया है। भारत में इस सेग्मेंट की बाइक पॉपुलर हैं और कंपनी ने इससे पहले भी इस सेग्मेंट में बाइक लॉन्च की है। दरअसल कंपनी ने इसे ‘The Dawn of Greatness’ का टाइटल दिया है इसीलिए अब लॉन्चिंग के बाद सभी जानना चाहते हैं कि ये बाइक कंपनी के दावों और बाइक राइडकर्स की एक्सपेक्टेशन पर कितनी खरी उतरेगी। Hyundai Venue को घर ले जाने के लिए 6.5 लाख नहीं देनी होगी ये कीमत, पढ़ें सभी वेरिएंट्स की कीमत Suzuki Gixxer SF 250 - लुक्स और डिजाइन की बात करें तो इस बाइक को किसी भी तरह से आप गेमचेंजर या रिवॉल्यूशनरी कैटेगरी में नहीं डाल सकते लेकिन निसंदेह ये मोटरसाइकिल अट्रैक्टिव है। लुक्स के दम पर ये कस्टमर्स को आसानी से अट्रैक्ट कर सकती है। Gixxer SF 250 को देखकर पिछली जनरेशन की GSXR-1000 की याद आ जाती है।LED हेडलाइट इस बाइक को सामने से अपीलिंग बनाता है। देखने में ये साइज में काफी बड़ी नजर आती है क्योंकि इस बाइक का एक हिस्सा हेडलाइट से ...