Piaggio India ने लॉन्च किया Vespa Racing Sixties, कीमत 1.20 लाख में मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स
नई दिल्ली : बाइक एवं स्कूटर निर्माता कंपनी पियाजियो ( Piaggio india ) ने भारत में अपने नए प्रीमियम स्कूटर Vespa Racing Sixties को लॉन्च किया है। Vespa Racing Sixties नाम का ये स्कूटर बीएस6 वेस्पा एसएक्सएल 150 ( BS6 Vespa SXL 150 ) पर आधारित है । कंपनी ने इसे 1.20 लाख रूपए की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया है। आपको बात दें कि ये कीमत कस्टमर्स की उम्मीद से भी कम है। दरअसल प्रीमियम सेगमेंट स्कूटर होने की वजह से माना जा रहा था कि ये स्कूटर महंगा होगा लेकिन कंपनी ने इसकी कीमत इतनी कम रख कर सबको चौंका दिया है। आज लॉन्च होगा Vespa Racing Sixties, जाने कीमत और फीचर्स लुक्स और डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इस स्कूटर को रेट्रो डिजाइन में तैयार किया है। स्कूटर में रेड और गोल्डन कलर का इस्तेमाल किया गया है। लेकिन कंपनी ने इस स्कूटर वेस्पा एसएक्सएल 150 से अलग बनाने के लिए इस स्कूटर में बहुत से कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं। कंपनी ने इसके सफेद रंग के पेंट पर कुछ जगहों पर लाल रंग का इस्तेमाल किया है। वहीं इसके एलॉय व्हील को सुनहरे रंग में रखा है, इसके साथ ही कुछ जगहों पर मेट ब्लैक रंग भी देखने को मिलता ह...