Review: जानिए Royal Enfield की नई अपग्रेड Himalayan बाइक में क्या-क्या बदला
Royal Enfield ने हाल ही अपनी Himalayan का अपग्रेडेड वर्जन लॉन्च किया। बता दें कि कंपनी ने वर्ष 2016 में पहली बार Himalayan बाइक को लॉन्च किया था। अब Royal Enfield ने Himalayan बाइक को मेजर अपग्रेड के साथ फिर से लॉन्च किया है। इसमें ग्राहकों को तीन नए कलर वेरिएंट मिलेंगे पाइन ग्रीन, ग्रेनाइट ब्लैक, और मिराज़ सिल्वर। हम आपको बता रहे हैं कि नई हिमालयन बाइक में आपकोे क्या—क्या बदलाव देखने को मिलेंगे और इसकी कीमत में कितना अंतर मिलेगा। tripper navigation feature Himalayan 2021 की डिजाइन में आपको ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे, लेकिन इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं। नई हिमालयन बाइक में tripper navigation feature जोड़ा गया है। बता दें कि कंपनी ने यह फीचर पिछले दिनों लॉन्च की गई अपनी नई बाइक Meteor 350 में दिया था। अब Meteor तरह नई Himalayan बाइक में भी स्मॉल, सर्कुलर कलर डिस्प्ले मिलेगा। इसमें ग्राहकों को नेविगेशन डायरेक्शन मिलेगी। यह bluetooth के जरिए काम करता है। इसके लिए यूजर्स को अपने फोन में royal enfield app डाउनलोड करना होगा और उसे ब्लूटूथ के माध्यम से कनेक्ट करना होगा। फ्यूल टैंक औ...