आज लॉन्च होगी देश की पहली आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस वाली बाइक, 156 किमी का देगी माइलेज
![](https://new-img.patrika.com/upload/2019/08/28/revolt_400_5021867-m.jpg)
नई दिल्ली: देश की पहली आर्टिफिशल इंटेलिजेंस से लैस बाइक Revolt आज लॉन्च होने वाली है। पहले इस बाइक को 7 अगस्त को लॉन्च होना था लेकिन कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग को टाल दिया था। शुरुआत में Revolt RV400 सिर्फ दिल्ली में ही मिलेगी, उसके बाद कुछ महीनों के बाद इस बाइक को अहमदाबाद, हैदराबाद, नागपुर, पुणे, बेंगलुरु, चेन्नई और अहमदाबाद में भी उपलब्ध करा दी जाएगी।
ट्रैफिक जाम की वजह से depression का शिकार हो रहे लोग, सर्वे में हुआ खुलासा
Revolt RV400 में ब्लैक और रेड कलर ऑप्शन में हैं। फीचर्स की बात करें तो नई Revolt RV400 में कई कनेक्टिविटी फीचर्स मौजूद हैं। यह बाइक 4G LTE सिम से लैस है, जिससे इसके सभी इंटरनेट आधारित फीचर्स काम करते हैं। इसमें 4 प्री-लोडेड साउंड्स दिए गए हैं, जिनमें से आप अपनी पसंद का साउंड सिलेक्ट कर सकते हैं। यह एक यूनीक फीचर्स है जो ग्राहकों को काफी पसंद आने की उम्मीद है।
माइलेज - कंपनी का दावा है कि Revolt RV400 फुल चार्ज होकर 156 km तक चलेगी और इसकी इसकी टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है। इलेक्ट्रिक बाइक्स के साथ चार्जिंग सबसे बड़ा मुद्दा होता है लेकिन इस बाइक की सबसे खास बात यह है कि इसे चार्ज करने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी । यह आसानी से चार्ज होती है। इसे रेग्युलर 15 ऐंपीयर प्लग पॉइंट पर चार्ज किया जा सकता है। रिवोल्ट पोर्टेबल बैटरी चार्जर के साथ ऑन-बोर्ड चार्जिंग की सुविधा भी मिलती है।
दो गुना माइलेज चाहिए तो भूल कर भी न करें ये 5 काम
कीमत- जैसा कि हम आपको ऊपर बता चुके हैं कि इस बाइक की बुकिंग ऑलरेडी स्टार्ट हो चुकी है लेकिन आपको बता दें कि इसकी कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है फिर भी उम्मीद है कि ये बाइक 1 लाख रूपए की कीमत में लॉन्च हो सकती है।
Comments
Post a Comment