Hero का शानदार ऑफर, मात्र 999 रुपए में घर ले जाएं कोई भी स्कूटर

नई दिल्ली: दुपहिया वाहनों में Hero मोटोकॉर्प एक बड़ा नाम है। अब कंपनी अपने कस्टमर्स के लिए एक शानदार ऑफर लेकर आई है जिससे आप हीरो का कोई भी स्कूटर मात्र 999 रुपए खर्च करके खरीद सकते हैं। कंपनी “हीरो स्कूटर्स महा कार्निवल” के नाम से अपने सभी स्कूटर्स पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर दे रही है।

क्रैश गार्ड की वजह से नहीं खुलता है एयरबैग, एक्सीडेंट में जा सकती है जान

ये है पूरा ऑफर-

हीरो मोटोकॉर्प ने “हीरो स्कूटर्स महा कार्निवल” में ग्राहकों के लिए कम डाउन पेमेंट का ऑफर पेश किया है। इस ऑफर में कस्टमर्स को मात्र 999 रुपये की कम डाउन पेमेंट देकर अपना पसंदीदा स्कूटर को खरीद सकता है। और बाकी बची राशि को आसान EMI में चुका सकता है। इस ऑफर के तहत कंपनी अपने कस्टमर्स को डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और लॉयल्टी फैसिलिटी भी दे रही है।

मारुति ने वापस मंगाई40,618 Maruti Wagon R, पढ़ें पूरी खबर

hero-motoc.jpg

31 अगस्त तक वैलिड है ऑफर-

ये ऑफर मात्र 31 अगस्त तक वैलिड है । इस ऑफर के तहत कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए 4000 रुपये स्पेशल एक्सचेंज बेनेफिट या 2000 रुपये का लॉयल्टी बेनेफिट ऑफर भी पेश किया है। इसके अलावा अगर आप पेटीएम से अपना स्कूटर बुक करते हैं तो आपको 8500 रुपये के डिस्काउंट वाउचर मिलेंगे जिन्हें आप अलग-अलग जगहों पर चला सकते हैं।



Comments

Popular posts from this blog

TVS ने लॉन्च किया iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत है 1.15 लाख रुपये

हाथों में लेकर घूम सकेंगे hyundai का ये स्कूटर, इन कारों से होगा कनेक्ट

ऐसे चलाएंगे बाइक तो मिलेगा जबरदस्त माइलेज, आज ही बदल डाले आदत