बेहद सस्ती कीमत पर लॉन्च हुई Royal Enfield Classic 350 S, कीमत जानकर तुरंत खरीदेंगे आप

नई दिल्ली: Royal Enfield ने अपनी नई बाइक Classic 350 S को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक की खास बात ये है कि कंपनी ने इस बाइक को पहले से कम कीमत पर उतारा है । नई classic 350 s को 1.45 लाख रुपये की कीमत पर उतारा गया है। आपको मालूम हो कि इसका दाम स्टैंडर्ड क्लासिक 350 से करीब 9 हजार रुपये कम है। कॉस्ट कटिंग के लिए कंपनी ने नई Classic 350 S में कई और बदलाव किए हैं।

एशिया के सबसे रईस आदमी मुकेश अंबानी ने खरीदी सेकेंड हैंड कार, जाने क्या है वजह

सबसे बड़ा बदलाव इसके एबीएस के साथ किया गया है। कंपनी ने इस बाइक में सिंगल चैनल एबीएस दिया है। कीमत कम रखने के लिए इस बाइक में वील्ज और इंजन ब्लॉक को ब्लैक कलर में दिया गया है, जबकि स्टैंडर्ड क्लासिक 350 में इन जगहों पर क्रोम फिनिश है। इसके अलावा इस बाइक का स्टीकर भी काफी साधारण दिया है।

इंजन- नई क्लासिक 350 एस में मैकेनिकली कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें स्टैंडर्ड क्लासिक 350 वाला 346cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 19.8hp का पावर और 28Nm टॉर्क जनरेट करता है।

‘Car of the year’ अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुईं ये ‘Made in India’ कारें, नाम जानकर खुश हो जाएंगे आप

फिलहाल ये बाइक सिर्फ तमिलनाडु और केरल में मिलेगी और कंपनी ने ये भी नहीं बताया है कि पूरे देश में ये बाइक कब तक मिलना शुरू होगी।



Comments

Popular posts from this blog

TVS ने लॉन्च किया iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत है 1.15 लाख रुपये

हाथों में लेकर घूम सकेंगे hyundai का ये स्कूटर, इन कारों से होगा कनेक्ट

ऐसे चलाएंगे बाइक तो मिलेगा जबरदस्त माइलेज, आज ही बदल डाले आदत