मात्र 1200 में Royal Enfield Classic 350 और Classic 500 खरीदने का मौका, जानें पूरी खबर

नई दिल्ली : रॉयल एनफील्ड बाइक्स के सभी दीवाने हैं। कंपनी अपने कस्टमर्स के लिए राइडिंग गियर्स, एक्सेसरीज और स्केल मॉडल भी मार्केट में लॉन्च किया है। आज हम आपको Royal Enfield Classic 350 और Classic 500 के स्केल मॉडल के बारे में बता रहे हैं। आपको बता दें कि ये मॉडल्स आप सिर्फ 1200 रूपए में खरीद सकते हैं।

स्केल मॉडल की खूबियां-

कहने को ये स्केल मॉडल छोटा टॉय जैसा होता है लेकिन इसकी सबसे बड़ी खूबी ये है कि ये मॉडल रियल जैसा लगता है। ये डाई कास्ट मॉडल 8 साल से ऊपर के बच्चों के लिए है। इन मॉडल्स का कुल वजन 250 ग्राम है। मॉडल में मेटल और प्लास्टिक पार्ट्स का इस्तेमाल किया गया है। रियल फील देने के लिए इनमें फ्री रोलिंग व्हील्स मिलते हैं।

1 लीटर में 17 किमी चलती है मारुति की ये mpv, खरीदने से पहले जान लें ये फीचर्स

रॉयल एनफील्ड ने इन 1:12 मॉडल्स के लिए Maisto के साथ हिस्सेदारी की है। कंपनी ने इनमें बारीकी से काम किया है और एक-एक डिटेल्स आपको इनमें देखने को मिलती हैं। इसकी फिनिशिंग और क्वालिटी काफी सजीली सी लगती है।

1 साल तक रिन्यू नहीं कराया ड्राइविंग लाइसेंस तो दोबारा होगा टेस्ट

[MORE_ADVERTISE1]

Comments

Popular posts from this blog

TVS ने लॉन्च किया iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत है 1.15 लाख रुपये

हाथों में लेकर घूम सकेंगे hyundai का ये स्कूटर, इन कारों से होगा कनेक्ट

ऐसे चलाएंगे बाइक तो मिलेगा जबरदस्त माइलेज, आज ही बदल डाले आदत