डच कंपनी ने पेश की 62 किलो की पावरफुल इलेक्ट्रिक बाइक, फुल चार्जिंग में चलती है 160 किलोमीटर

नई दिल्ली: डच स्टार्टअप कंपनी ब्रेकर ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक पेश की है जो देखने में मौजूदा बाइक्स से काफी अलग है साथ ही ये बेहद हल्की भी है। आपको बता दें कि इस बाइक का वजन महज 62 Kg है, ऐसे में इसे चलाना और कंट्रोल करना बेहद ही आसान है। डच कंपनी की ये बाइक आने वाले समय में भारत में भी लॉन्च की जा सकती है फिलहाल इस ब्रेकर बाइक को दुनिया के सामने पेश किया जा चुका है।

आ[लप बता दें कि इस बाइक का वजन कम रखने के लिए इसमें भारी पुर्जे नहीं लगे गए हैं। इस बाइक के सीट के नीचे ही इसकी बैटरी लगाईं गई है। इस बाइक का फ्रेम बेहद ही हल्का है जिसे एल्युमीनियम से तैयार किया गया है जो एक बेहद ही हल्की धांतु है। जानकारी के मुताबिक़ एक बार फुल चार्ज करने पर ये बाइक 160 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।

इस बाइक की खासियत ये है कि ग्राहक इसमें दो बैटरी एक साथ लगा सकते हैं जिससे इस बाइक की रेंज काफी बढ़ जाती है। दरअसल इस बाइक की एक बैटरी 10 किलो की है और इस एक बैटरी से बाइक को तकरीबन 80 km की रेंज मिलती है लेकिन दो बैटरी लगाने के बाद ये रेंज 160 Km हो जाती है। इस बाइक की दोनों बैटरी 1.9 kwh क्षमता की है।

इस बाइक की टॉप स्पीड की बात करें तो इसके बेस वैरिएंट की स्पीड 25 किमी. प्रति घंटा है तो वहीं टॉप वैरिएंट की स्पीड 45 किमी. प्रति घंटा है। इसके फ्रंट व्हील में फॉर्क सस्पेंशन और रियर व्हील्स में यूनिक सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है। यह खराब रास्तों पर चलते समय शॉक अब्जॉर्ब कर लेती है। कंपनी का कहना है कि इसमें स्मूद और कंफर्टेबल राइड मिलेगी। बाइक में जीपीएस सिस्टम फिट है, जिसकी मदद से यूजर 24/7 ब्रेकर ऐप से कनेक्टेड रहता है। चोरी हो जाने पर जीपीएस की मदद से इसे आसानी ढूंढा जा सकेगा।

ऐप की मदद से यूजर अपने स्मार्टफोन से ही बाइक की राइड इंफॉर्मेंशन, बैटरी कैपेसिटी, व्हीकल लोकेशन और कंडिशन जैसी जानकारियां हासिल कर सकते हैं। कीमत की बात करें तो इस बाइक को 3 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है। फिलहाल इसकी बिक्री सिर्फ नीदरलैंड, बेल्जियम और जर्मनी के बाजार में की जाएगी।



Comments

Popular posts from this blog

TVS ने लॉन्च किया iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत है 1.15 लाख रुपये

हाथों में लेकर घूम सकेंगे hyundai का ये स्कूटर, इन कारों से होगा कनेक्ट

ऐसे चलाएंगे बाइक तो मिलेगा जबरदस्त माइलेज, आज ही बदल डाले आदत