इंतजार खत्म ! नवंबर से शुरू होगी Bajaj Chetak की बुकिंग, जानें कितना देना होगा टोकन

नई दिल्ली: Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक की इसी महीने कंपनी ने पहली झलक दिखाई है । और तभी से लोग इसकी बिक्री के बारे में जानना चाहते हैं । आपको बता दें कि अगर आप इंतजार कर रहे हैं इस स्कूटर के मार्केट में आने का तो आपका इंतजार खत्म होने में थोड़ा वक्त है क्योंकि कंपनी इसकी बिक्री अगले साल जनवरी से स्टार्ट करेगी लेकिन आपके लिए एक अच्छी खबर है । दरअसल बजाज चेतक इलेक्ट्रिक की बुकिंग नवंबर से शुरू होने का दावा किया जा रहा है।

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग डीलरशिप में करने के साथ साथ कंपनी इसे ऑनलाइन बुक करने की भी सुविधा दे सकती है। कंपनी ने इसकी बुकिंग अमाउंट का भी खुलासा नहीं किया है।आपको बता दें कि bajaj chetak कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन है जिसे सबसे पहले पुणे तथा उसके बाद बैंगलोर में बिक्री के लिए डिलीवरी के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

मात्र 1200 में Royal Enfield Classic 350 और Classic 500 खरीदने का मौका, जानें पूरी खबर

KTM डीलरशिप से होगी बिक्री-

इस स्कूटर को कई फेज में सेल किया जाएगा। एक प्रीमियम व इलेक्ट्रिक मॉडल होने की वजह से बजाज इसकी बिक्री अपनी डीलरशिप से नहीं बल्कि केटीएम डीलरशिप के माध्यम से करेगा। बजाज ने यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अरबनाइट ब्रांड के तहत उतारा है। फिलहाल बजाज ऑटोमोटर्स ने अरबनाइट ब्रांड के शोरूम देश में नहीं खोले है, इसलिए चेतक इलेक्ट्रिक को अभी केटीएम डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा।

टेस्टिंग के दौरान दिखी MG Motors की इलेक्ट्रिक एसयूवी, सामने आई डीटेल्स

चलिए आपको बताते है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कुछ खास बातें जो इसे बाकी स्कूटरों से खास बनाती हैं। आपको बता दें कि बजाज चेतक को आईपी67 लिथियम आयन बैटरी के साथ लाया गया है तथा इसमें दो ड्राइविंग मोड स्पोर्ट व ईको दिए गए है। इसकी बैटरी को 5-15 amp सॉकिट से 3-5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकेगा। इतना ही नहीं चेतक इलेक्ट्रिक की बैटरी को रिमूव नहीं किया जा सकता, यानी इसकी बैटरी को स्कूटर से निकालकार कहीं दूसरी जगह चार्ज करने का ऑप्शन नहीं है। माइलेज की बात करें तो ये स्कूटर ईको मोड में 95 किलोमीटर और स्पोर्ट्स मोड में 85 किलोमीटर दूरी तय कर सकता है।

[MORE_ADVERTISE1]

Comments

Popular posts from this blog

TVS ने लॉन्च किया iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत है 1.15 लाख रुपये

हाथों में लेकर घूम सकेंगे hyundai का ये स्कूटर, इन कारों से होगा कनेक्ट

ऐसे चलाएंगे बाइक तो मिलेगा जबरदस्त माइलेज, आज ही बदल डाले आदत