Benelli imperiale 400 ने बनाया रिकॉर्ड 2 दिन में मिली 352 बुकिंग

नई दिल्ली: Benelli imperiale 400 को इसी महीने 22 अक्टूबर को लॉन्च किया गया था । इस बाइक को कस्टमर्स की तरफ से बेहद शानदार रेस्पॉन्स मिल रहा है। लॉन्चिंग के महज 24 घंटे बाद ही इस बाइक को 352 बुकिंग मिल चुकी है । जो अपने आप में रिकॉर्ड है।इस बाइक को भारतीय बाजार में 1.69 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) की कीमत पर गया है। आपको बता दें कि कंपनी ने इस बाइक को ग्राहक 4000 रुपए की एडवांस पेमेंट के साथ बुक करा सकते हैं। चलिए अब आपको बताते हैं कुछ खास बातें जिसकी वजह से लोग इसकी ओर आकर्षित हो रहे हैं।

पॉवरफुल इंजन और शानदार फीचर्स से लैस है Kawasaki Z H2, कंपनी ने दिखाई पहली झलक

  • फेस्टिव सीजन- इस बाइक को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स की सबसे बड़ी वजह इसका फेस्टिव सीजन में लॉन्च होना है। फेस्टिवल की वजह से लोग इस बाइक को खरीदने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। क्यों भारत में इस सीजन में सबसे ज्यादा शॉपिंग की जाती है और नई चीजों को खरीदना शुभ माना जाता है।
  • आकर्षक ऑफर- रेड, सिल्वर और ब्लैक कलर के ऑप्शन में मिलने वाली इस बाइक पर कंपनी 3 साल / अनलिमिटेड किमी की वारंटी दे रही है। इसी के साथ इस बाइक को खरीदने पर आपको 2 साल की मुफ्त सर्विस भी मिल रही है।
  • अन्य बाइक्स का लंबा वेटिंग पीरियड- बेनेली इम्पीरियल 400 को रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 व जावा बाइक को टक्कर देने के लिए उतारा गया है। इन बाइक्स पर कई महीनों का वेटिंग पीरियड चल रहा है यही वजह है कि लोग बेनेली की ओर रूख कर रहे हैं क्योंकि इस बाइक की डिलीवरी 27 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी।
  • कम कीमत- बेनेली की कीमत की वजह से भी लोग इस बाइक को खरीद रहे हैं। इसकी कीमत कम रखने के लिए कंपनी ने इसके ज्यादातर पार्ट्स को भारत से ही लिया है।
  • santro का स्पेशल एडीशन हुआ लॉन्च, कीमत 5.17 लाख रुपए

[MORE_ADVERTISE1]

Comments

Popular posts from this blog

TVS ने लॉन्च किया iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत है 1.15 लाख रुपये

हाथों में लेकर घूम सकेंगे hyundai का ये स्कूटर, इन कारों से होगा कनेक्ट

ऐसे चलाएंगे बाइक तो मिलेगा जबरदस्त माइलेज, आज ही बदल डाले आदत