बजाज की धाकड़ बाइक्स पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जल्दी करें कुछ दिनों का है मौक़ा

नई दिल्ली: दीवाली को अब कुछ हफ्ते रह गए हैं, ऐसे में टू-व्हीलर्स कंपनियां अपनी पॉपुलर बाइक्स पर अच्छा खासा डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। अगर आप इस फेस्टिव सीजन बजाज की बाइक्स खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये मौक़ा आपके लिए बेहद ख़ास होने वाला है क्योंकि कंपनी अपनी धाकड़ बाइक्स पर अच्छा-खासा डिस्काउंट ऑफर कर रही है। तो चलिए जानते हैं कि बजाज की किन बाइक्स पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।

डॉमिनर 400 : डॉमिनर 400 की कीमत 1.8 लाख रुपये से शुरू होती है। इस बाइक पर कंपनी 7,200 रुपये की छूट दे रही है जिसमें आपको 5 फ्री सर्विसिंग और 5 साल की फ्री वारंटी भी मिलती है।

बजाज प्लेटिंग एच गियर : बजाज प्लेटिना एच गियर पर कंपनी 3,700 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। इस बाइक की शुरूआती कीमत 53,683 रुपये है। इस बाइक की खरीद पर आपको 5 फ्री सर्विसिंग और 5 साल की फ्री वारंटी भी मिलेगी।

बजाज सीटी 110 : बजाज सीटी 110 एक बेहतरीन माइलेज बाइक है जिसकी कीमत 37,606 से शुरू होती है। कंपनी इस बाइक पर 3,200 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है जिसमें आपको 5 फ्री सर्विसिंग और 5 साल की फ्री वारंटी भी शामिल हैं।

पल्सर 220 एफ : Bajaj pulsar 220 f की कीमत 1 लाख रुपये से शुरू होती है। इस बाइक पर कंपनी 5,000 रुपये की छूट दे रही है जिसमें आपको 5 फ्री सर्विसिंग और 5 साल की फ्री वारंटी भी मिलती है।

पल्सर 150 : पल्सर 150 भारत में एक बेहद ही पॉपुलर बाइक है। इस बाइक की कीमत 71,097 रुपये से शुरू होती है। इस बाइक पर कंपनी 4,200 रुपये की छूट दे रही है जिसमें आपको 5 फ्री सर्विसिंग और 5 साल की फ्री वारंटी भी मिलती है।



Comments

Popular posts from this blog

TVS ने लॉन्च किया iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत है 1.15 लाख रुपये

हाथों में लेकर घूम सकेंगे hyundai का ये स्कूटर, इन कारों से होगा कनेक्ट

ऐसे चलाएंगे बाइक तो मिलेगा जबरदस्त माइलेज, आज ही बदल डाले आदत