कम कीमत में फास्ट बाइक खरीदनी हैं तो ये ऑप्शंस आपके लिए रहेंगे बेस्ट

नई दिल्ली: आजकल लोग माइलेज के साथ ही बाइक के लुक्स और पावर को भी नोटिस करते हैं, इन बाइक्स की कीमत थोड़ी ज्यादा होती है लेकिन इसके बावजूद लोग इन्हें खरीदने में अच्छी खासी रूचि दिखाते हैं। आज इस खबर में हम आपको ऐसी ही स्पोर्ट्स बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप आसानी से खरीद सकते हैं साथ ही इन बाइक्स की कीमत भी बहुत ज्यादा नहीं होती है।

TVS Apache 180

टीवीएस की इस पॉपुलर बाइक में 177.4 cc का इंजन दिया गया है, जो 16.62 bhp का पावर और 15.5 Nm टॉर्क जनरेट करता है। अपाचे 180 के नॉन-बीएस मॉडल की कीमत 85,261 रुपये और एबीएस वाले मॉडल की कीमत 91,291 रुपये है।

TVS Apache RTR 160 4V

इस नेकेड बाइक में 159.7cc का इंजन है। यह इंजन दो ऑप्शन- कॉर्ब्युरेटर और फ्यूल इंजेक्शन में उपलब्ध है। कॉर्ब्युरेटर वर्जन में यह 16.5hp का पावर और फ्यूल इंजेक्शन वेरियंट में 16.8hp का पावर जनरेट करता है। स्टाइलिश लुक वाली इस बाइक की कीमत 83,145 रुपये से 99,101 रुपये के बीच है।

Honda CB Hornet 160R

शार्प और बोल्ड लुक वाली इस बाइक में एलईडी हेडलाइट और डिजिटल कंसोल हैं। इसमें 162.7cc, एयर-कूल्ड इंजन है, जो 15.09hp का पावर और 14.5Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बाइक सीबीएस और एबीएस दोनों वेरियंट में उपलब्ध है। इसकी शुरुआती कीमत 86,500 रुपये है।

Suzuki Gixxer

सुजुकी की इस नेकेड बाइक में 154.9 cc का इंजन है, जो 14.8 bhp का पावर और 14 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी का दावा है कि इसकी टॉप स्पीड 115 किलोमीटर प्रति घंटा है। बाइक एबीएस से लैस है। इसके रियर Disc ब्रेक वेरियंट की कीमत 81,550 और ABS वाले वेरियंट की कीमत 88,941 रुपये है।

[MORE_ADVERTISE1]

Comments

Popular posts from this blog

TVS ने लॉन्च किया iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत है 1.15 लाख रुपये

हाथों में लेकर घूम सकेंगे hyundai का ये स्कूटर, इन कारों से होगा कनेक्ट

ऐसे चलाएंगे बाइक तो मिलेगा जबरदस्त माइलेज, आज ही बदल डाले आदत