Honda Activa ने बिक्री के मामले में बनाया नया रिकॉर्ड, 6 महीने में बिकीं 14 लाख

नई दिल्ली: Honda Activa हमारे देश का सबसे पॉप्युलर स्कूटर है। हर महीने की बिक्री रिपोर्ट में ये कंपनी का बेस्ट सेलिंग प्रोडक्ट बनकर उभरता है अब इस स्कूटर की 6 महीने की बिक्री रिपोर्ट आ चुकी है जिससे पता चलता है कि पिछले 6 महीने में यानि अप्रैल से सितंबरतक कंपनी ने 13,93,256 यूनिट एक्टिवा की बिक्री की है। दूसरे शब्दों में कहा जाए तो इस स्कूटर की लगभग 14 लाख यूनिट बिक चुकी हैं। होंडा एक्टिवा इस बिक्री आकड़े से पता चलता है कि पिछले छह महीने प्रति मिनट इसकी पांच यूनिट बेचीं जा रही है। ये आंकड़ा इसलिए ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि ऑटोमोबाइल सेक्टर मंदी के दौर से गुजर रहा है ।

भारत में लॉन्च हुई Audi A6, फीचर्स जानकर झूम जाएंगे आप

कस्टमर्स की मांग को पूरा करने के लिए कंपनी ने उत्पादन को दोगुना कर दिया है ताकि ग्राहकों को जल्द से जल्द डिलीवरी दी जा सके।

होंडा एक्टिवा को 2001 से उतारे जाने के बाद अब तक इस स्कूटर की करीब 2 करोड़ 20 लाख ग्राहक बन चुके है तथा अभी भी इसकी बिक्री बहुत ही अच्छ चल रही है। कंपनी ने इसकी लोकप्रियता को देखते हुए एक्टिवा 125 का बीएस-6 वेरिएंट भी लॉन्च किया है। यह कंपनी की पहली बीएस-6 मॉडल है तथा सिंतबर माह में यह देश की सबसे अधिक बिकने वाली दोपहिया वाहन बन गयी है।

Nissan का शानदार दीवाली ऑफर, नई कार खरीदने पर मिल रही है 94000 रुपए की छूट

होंडा ने दिवाली सीजन में इसकी बिक्री को बढ़ाने के लिए इसके एक्टिवा 5जी लिमिटेड एडिशन मॉडल में कई तरह के लाभ दे रही है। इस ऑफर के तहत एक्टिवा की खरीदी पर 11,000 रुपये तक के लाभ लिए जा सकते है।

होंडा एक्टिवा बीएस-6 मॉडल ने बढ़ाई बिक्री-

इसकी बिक्री को बनाये रखने के लिए कंपनी ने होंडा एक्टिवा बीएस-6 को नए उत्सर्जन मानक लागू होने से बहुत पहले ही ला दिया है।

Benelli imperiale 400 ने बनाया रिकॉर्ड 2 दिन में मिली 352 बुकिंग

[MORE_ADVERTISE1]

Comments

Popular posts from this blog

TVS ने लॉन्च किया iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत है 1.15 लाख रुपये

हाथों में लेकर घूम सकेंगे hyundai का ये स्कूटर, इन कारों से होगा कनेक्ट

ऐसे चलाएंगे बाइक तो मिलेगा जबरदस्त माइलेज, आज ही बदल डाले आदत