Karizma की रफ्तार पर लग गया ब्रेक, महीनों से नहीं हो रहा प्रोडक्शन
![](https://new-img.patrika.com/upload/2019/10/14/karizma-zmr-auto_5216520-m.jpg)
नई दिल्ली: Hero Motocorp की पॉप्युलर बाइक Karizma का सफर खत्म होने वाला है। 2003 में लॉन्च हुई इस बाइक की पिछले 6 महीने से एक भी यूनिट नहीं बनी है। दरअसल BS-VI नॉर्म्स के चलते इस बाइक का प्रोडक्शन फिलहाल बंद कर दिया है। आपको बता दें कि ये बाइक यूथ के बीच में काफी पॉप्युलर रही है।
SIAM के डेटा के मुताबिक अप्रैल 2019 से सितंबर 2019 तक कंपनी ने एक भी यूनिट्स का प्रॉडक्शन नहीं किया है। लंबे समय तक पॉप्युलर रहने के बाद इस बाइक की सेल में लगातार कमी भी देखी जा रही थी। लेकिन इस बाइक को बंद करने के सवाल पर कंपनी ने इंकार कर दिया है। लेकिन फिर भी कंपनी ने इसका प्रोडक्शन बंद कर रखा है।
मात्र 100 रूपए बचाकर खरीद सकते हैं लाखों की बुलेट, जानें पूरा तरीका
2018 में हुई थी रीलॉन्चिंग-
हीरो मोटोकॉर्प ने जुलाई 2018 में इस बाइक को फिर से लॉन्च किया था। ZMR में 223 सीसी का सिंगल सिलेंडर मोटर है जो 20.2 हॉर्सपावर की ताकत और 19.7Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स है और दो रियर शॉक अब्जॉर्बर दिए गए हैं। बाइक का टैंक 15.3 लीटर क्षमता का है। कंपनी ने रीलॉन्चिंग के वक्त इस बाइक की कीमत 1.08 लाख रुपये रखी थी।
सस्ती Alto नहीं बल्कि मारुति की ये सेडान कार है लोगों की पहली पसंद, 28 किमी का देती है माइलेज
आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब कंपनी ने इस बाइक को रीलॉन्च किया है। 2014 में भी कंपनी ने इस बाइक को लॉन्च किया था।
Comments
Post a Comment