स्कूटर के बाद बाइक की दुनिया में तहलका मचाएगी okinawa, जल्द लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक बाइक

नई दिल्ली: Okinawa कंपनी अपने शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए पॉप्युलर है लेकिन अब ये कंपनी अपना विस्तार करने वाली है। और कंपनी ने बहुत जल्द मार्केट में इलेक्ट्रिक बाइक उतारने की घोषणा की है। खबरों की मानें तो ये बाइक कंपनी इसी साल लॉन्च कर सकती है।

1 लाख के अंदर होगी कीमत-

Okinawa Electric Scooters के मैनेजिंग डायरेक्टर, जितेंद्र शर्मा ने बताया कि इस प्रस्तावित बाइक के प्रीमियम होने के बावजूद कीमत INR 1 lakh के अंदर ही होगी। वैसे इसकी कीमत कम होने का सबसे बड़ा कारण इसका लोकलाइजेशन और सरकार की FAME-II subsidy scheme है। आपको बता दें कि वर्तमान में मिलने वाले ओकिनावा स्कूटर पर INR 7,500 से 22,000 तक सब्सिडी मिल जाती है।

दीवाली पर Audi A4 करीदने का शानदार मौका , Maruti ciaz से कम है कीमत

लीथियम बैटरी के साथ लॉन्च होगी बाइक-

बाइक की तकनीकी जानकारी का खुलासा नहीं हुआ है पर ये तय है कि ये lithium-ion battery pack व BLDC मोटर से लैस होगी। इसके अलावा इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, LED headlamp, फ्रंट व रियर disc ब्रेक व single-channel ABS जैसे फीचर्स मिलने की भी उम्मीद है।

इस दिवाली महज 1100 रूपए में घर ले जाएं Honda Grazia, होगी 8900 की बचत

इनसे होगा मुकाबला-

ओकिनावा इलेक्ट्रिक बाइक का सीधा मुकाबला रिवॉल्ट बाइक से होगा जो हाल ही में लॉन्च हुई है। इसके अलावा Tork T6X के साथ भी इसका मुकाबला हो सकता है।

[MORE_ADVERTISE1]

Comments

Popular posts from this blog

TVS ने लॉन्च किया iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत है 1.15 लाख रुपये

हाथों में लेकर घूम सकेंगे hyundai का ये स्कूटर, इन कारों से होगा कनेक्ट

ऐसे चलाएंगे बाइक तो मिलेगा जबरदस्त माइलेज, आज ही बदल डाले आदत