बजाज बाइक्स की बिक्री में 14 फीसदी की भारी गिरावट, नहीं मिलती दिख रही है मंदी से राहत
![](https://new-img.patrika.com/upload/2019/11/02/bajajvelacherry_5303334-m.jpg)
नई दिल्ली: भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में आई मंदी त्योहारी सीजन के दौरान भी नहीं सुधर पाई है। देश की अग्रणी दोपहिया वाहन निर्माता बजाज ऑटो ने इस साल अक्टूबर के महीने में मोटरसाइकिलों की बिक्री में 14 फीसदी की गिरावट दर्ज की है। पुणे स्थित बजाज कंपनी ने इस वर्ष अक्टूबर महीने के दौरान घरेलू बाजार में कुल 2,42,516 यूनिट बेचे। जबकि पिछले साल इसी महीने में वाहनों की बिक्री संख्या 2,81,582 थी। इस अवधि के दौरान हालांकि विभिन्न देशों को भेज दी गई कुल 1,56,397 इकाइयों के साथ निर्यात में तीन फीसदी की मामूली वृद्धि देखी गई है।
बड़ा बंगला ही नहीं शाहरुख खान के पास है करोड़ों रुपये की कारों का बड़ा कलेक्शन
मांग में कमी के बीच अक्टूबर 2019 के दौरान कंपनी की मोटरसाइकिलों की कुल बिक्री नकारात्मक रही। कमर्शियल वाहनों की बात करें तो घरेलू बिक्री और निर्यात को मिलाकर कुल बिक्री 13 फीसदी गिरावट के साथ 64,295 वाहनों की रही।
औद्योगिकी विशेषज्ञों को उम्मीद है कि बढ़ते डिस्काउंट, बेहतर ग्रामीण माहौल, कम ब्याज दरों, ज्यादा सरकारी खर्च और स्क्रैप पॉलिसी की संभावित शुरुआत जैसे कारकों के मिलने पर ऑटो सेक्टर में धीरे-धीरे सुधार हो सकता है।
जानिए किस शख्स के लिए उर्वशी रौतेला ने खरीदी इतनी महंगी बाइक
अभी हाल ही में ऐसी खबरें आईं थीं कि फेस्टिव सीजन में वाहनों की अच्छी खासी बिक्री हुई है जिससे ऑटोमोबाइल सेक्टर एक बार फिर से गुलजार हो गया है जबकि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है क्योंकि फेस्टिव सीजन में वाहनों की बिक्री बढ़ी जरूर थी लेकिन हर साल के मुकाबले में ये काफी कम थी।
[MORE_ADVERTISE1]
Comments
Post a Comment