बीएस-6 इंजन के साथ लॉन्च हुई नई Yamaha FZS-FI, जानें क्या है खासियत
![](https://new-img.patrika.com/upload/2019/11/09/09_11_2019-yamaha_fzs_fi_latest_19740227_5339213-m.jpg)
नई दिल्ली: Yamaha motor ने अपनी पावरफुल बाइक Yamaha FZS-FI को BS-6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया गया है। दरअसल साल 2020 से सभी बाइक्स और कारों में बीएस-6 इंजन लगाना अनिवार्य हो जाएगा ऐसे में यामाहा ने अपनी पॉपुलर बाइक को इस नई तकनीक वाले इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। बता दें कि Yamaha FZS-FI BS-VI वेरिएंट अब दो नए कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। इनमें Darknight और Metallic Red शामिल है।
यामहा के नये Metallic Red वेरिएंट की कीमत 1,01,200 रुपये रखी गई है जबकि, Darknight वेरिएंट की कीमत 1,02,700 रुपये है। तो चलिए जानते हैं कि नई यामाहा FZS-FI BS-VI में क्या खासियत है।
इंजन
Yamaha FZS-FI में 149 cc 4-स्ट्रोक, 2-वाल्व, SOHC इंजन लगाया गया है। ये इंजन 7250 आरपीएम पर 12.4 PS की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 13.6 NM का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है।
फीचर्स
Yamaha FZS-FI के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क और रियर में 7-स्टेप अडजस्टेबल मोनोक्रॉस सस्पेंशन दिया गया है।
सेफ्टी फीचर्स
Yamaha FZS-FI के फ्रंट में 282 मिलीमीटर का Disc ब्रेक और रियर में 220 मिलीमीटर का Disc ब्रेक दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसमें सिंगल-चैनल ABS फीचर दिया गया है।
[MORE_ADVERTISE1]
Comments
Post a Comment