सालों से भारतीयों की पहली पसंद है ये बाइक, देती है 90 Kmpl का जबरदस्त माइलेज

नई दिल्ली: कई लोगों का सारा काम बाइक से होता है ऐसे में ये लोग बाइक से दिनभर दौड़ते रहते हैं। अगर आपकी बाइक माइलेज ना देती हो और आपको भी दिनभर बाइक से दौड़ना हो तो इसमें आपका खर्च काफी बढ़ जाएगा। इस स्थिति से बचने के लिए आज हम आपकी उस बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं जो सालों से भारतीयों की पहली पसंद बनी हुई है और ये बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 90 Kmpl का जबरदस्त माइलेज देती है।

सर्दियां शुरू होने से पहले कार में करवा लें ये बदलाव, पूरे सीजन मज़े से चलाएं

जिस बाइक के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं वो है Bajaj Auto की Bajaj CT 100 जो ना सिर्फ काम कीमत में खरीदी जा सकती है बल्कि, इसका माइलेज किसी भी बाइक से बहुत ज्यादा है। तो चलिए जानते हैं इस बाइक की खासियत।

इंजन

बजाज सीटी 100 के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 102 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर नैचुलर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन अपने आप को ठंडा रख सकता है और यह कभी भी बहुत ज्यादा गर्म नहीं होता है। यह इंजन इंजन 7500 आरपीएम पर 7.7 PS की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 8.24 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

इस इंजन में आपको 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इस बाइक की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे है। इस बाइक की सबसे बड़ी खासियत है इसका माइलेज जो कि किसी भी बाइक से काफी ज्यादा है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक 1 लीटर में 90kmpl का जबरदस्त माइलेज देती है।

इस बाइक में 10.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया हैं जिसे फुल करवाकर आप आसानी से लंबी दूरी तय कर सकते हैं। अगर बात करें सस्पेंशन की तो Bajaj CT 100 के फ्रंट में बिना 125 मिलीमीटर का हाईड्रॉलिक टेलिस्कोपिक फॉर्क दिया है, वहीं इसके रियर में 110 मिलीमीटर का व्हील ट्रैवल SNS सस्पेंशन लगाया गया है।

अगले महीने भारत में पेश की जाएगी Triumph Rocket 3, जानें क्या है खासियत

कीमत

इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 32,000 रुपये से शुरू होती है और 41,000 रुपये तक जाती है। ऐसे में ये भारत की सबसे सस्ती और सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक ( Best mileage bike ) बन चुकी है।

[MORE_ADVERTISE1]

Comments

Popular posts from this blog

TVS ने लॉन्च किया iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत है 1.15 लाख रुपये

हाथों में लेकर घूम सकेंगे hyundai का ये स्कूटर, इन कारों से होगा कनेक्ट

ऐसे चलाएंगे बाइक तो मिलेगा जबरदस्त माइलेज, आज ही बदल डाले आदत