हेलमेट खरीदना नहीं है आसान, इन बातों का रखें ध्यान

नई दिल्ली : टू-व्हीलर चलाने वालों के लिए हेलमेट लगाना कितना जरूरी होता है ये सभी को पता है लेकिन यही हेलमेट हमारे यहां ज्यादातर लोग सिर्फ फॉर्मेल्टी के लिए खरीद लेते हैं । दरअसल कई बार तो लोग चाहते हुए भी अच्छा हेलमेट खरीदने से चूक जाते हैं क्योंकि उन्हें सही हेलमेट के बारे पता ही नहीं होता कि हेलमेट खरीदते वक्त किन-किन बातों का ध्यान देना जरूरी है। इसीलिए आज हम आपको बताते हैं आज हम आपको बता रहे हैं कि हेलमेट खरीदते वक्त किन-किन बातों का ध्यान देना जरूरी है।

Okinawa electric lite ने मार्केट में रखा कदम, जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक

  • हेलमेट हमेशा फुल फेस ही खरीदना चाहिए। मार्केट में कई हेलमेट हैं जो सिर्फ सिर ही ढकते हैं, लेकिन ऐसे हेलमेट एक्सीडेंट होने पर पूरी तरह से सेफ्टी नहीं कर पाते हैं।
  • हेलमेट खरीदते वक्त हमेशा उसके शीशे की जांच ठीक से करनी चाहिए। क्योंकि रात के वक्त आपको हेलमेट का शीशा ठीक होगा तभी आसानी से नजर आएगा। और बारिश में भी हेलमेट का शीशा तभी हेल्पफुल होगा जब उसकी क्वालिटी ठीक होगी तो ध्यान से अच्छी क्वालिटी के शीशे वाला हेलमेट ही खरीदें।
  • हेलमेट ही होता है जो एक्सीडेंट के वक्त आपको सेफ्टी देता है इसीलिए पैसे पर ज्यादा ध्यान न देते हुए हमेशा मजबूत ISI मार्क वाला अच्छी कंपनी का और मजबूत हेलमेट ही खरीदना चाहिए।
  • सड़कों के किनारे बिक रहे हेलमेट अक्सर कमजोर हो सकते हैं, भूलकर भी इनसे हेलमेट न खरीदें ।
  • हेलमेट खरीदने से पहले पहन कर जरूर देखें कि उसका फिट आपके लिहाज से ठीक है या नहीं ।
  • Hero ने लॉन्च की पहली bs6 इंजन वाली Splendor iSmart, जानें कितना बदल गई ये बाइक
[MORE_ADVERTISE1]

Comments

Popular posts from this blog

TVS ने लॉन्च किया iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत है 1.15 लाख रुपये

हाथों में लेकर घूम सकेंगे hyundai का ये स्कूटर, इन कारों से होगा कनेक्ट

ऐसे चलाएंगे बाइक तो मिलेगा जबरदस्त माइलेज, आज ही बदल डाले आदत