movex ने लॉन्च किया शानदार हेलमेट, कीमत भी है बेहद कम
![](https://new-img.patrika.com/upload/2019/11/06/mavox-hull_5322715-m.jpg)
नई दिल्ली: Mavox हेल्मेट्स ने बाइकर्स के लिए हेलमेट की नई रेंज मार्केट में लॉन्च की है । सबसे खास बात ये है कि ये हेलमेट 1000 रुपए की कीमत में मिल जाते हैं। कंपनी ने मोटरसाइकिल और स्कूटर हेल्मेट्स की अपनी नई रेंज ‘HULL’ पेश की है और इसकी कीमत 895 रुपये रखी है।
अब Emi पर नहीं मिलेगी Revolt की बाइक, एक साथ देनी होगी पूरी कीमत
नया मोटर व्हीकल (एमेंडमेंट) ऐक्ट, 2019 लागू होने से यातायात उल्लंघनों के लिए जुर्माने में भारी तेजी आई है जिससे देश में हेल्मेट की मांग लगभग दोगुनी हो गई है। बाजार में अचानक तेजी से बढ़ी किफायती ISI प्रमाणित हेल्मेट की मांग को पूरा करने के लिए कंपनी ने ये नई रेंज ल़ॉन्च की है।
2019 BMW M5 Competition हुई लाँन्च, फीचर्स और कीमत हैं शानदार
सेफ्टी एन्श्योर करने के लिए कंपनी ने hull सीरीज हेलमेट्स को बनाने के लिए नई टेक्नोलॉजी और उपकरणों का इस्तेमाल किया है।
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर आयुष्मान मेहता ने इस घोषणा के अवसर पर कहा, कि अपनी ‘एचयूएल सीरीज’ के साथ हम उन भारतीय उपभोक्ताओं के लिए अपेक्षित संतुष्टि प्रदान करना चाहते हैं जो सुरक्षित, स्टाइलिश हेल्मेट तलाश रहे हैं।"
EICMA 2019 में Hero ने दिखाई Xtreme 1.R की पहली झलक, फीचर्स और पॉवर उड़ा देंगे होश
[MORE_ADVERTISE1]
Comments
Post a Comment