Xiaomi ने लॉन्च की इलेक्ट्रिक साइकिल, जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक
![](https://new-img.patrika.com/upload/2019/12/06/xiaomi_qicycle_5466618-m.jpg)
नई दिल्ली: स्मार्टफोन्स की दुनिया में तहलका मचाने के बाद Xiaomi ने इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च की है। इस इलेक्ट्रिक साइकल की डिजाइन कंपनी की Qicycle EF1 फोल्डेबल इलेक्ट्रिक बाइक की तरह है। इस बाइक को कंपनी ने Qicycle Electric नाम दिया है। इसे शाओमी ने 2,999 युआन यानी करीब 30 हजार रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है। चलिए अब आपको बताते हैं इस साइकिल से जुड़ी कुछ और बातें-
बैटरी और रेंज-
इस नई इलेक्ट्रिक साइकल में 5.2Ah लिथियम बैटरी दी गई है, जो 40 किलोमीटर की बैटरी लाइफ दे सकती है। इलेक्ट्रिक मोड में इसकी स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। इसकी बैटरी साढ़े 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी।
बुलेट के बराबर है इस साइकिल की कीमत , फीचर्स और पॉवर जानकर रह जाएंगे दंग
साइकल के फ्रंट में हाई-ब्राइटनेस एलईडी लाइट और रियर में रेड वॉर्निंग लाइट दी गई हैं, जो ब्रेक लगाने पर जलने लगेंगी। ब्रेकिंग परफॉर्मेंस की बात करें, तो कैलिपर ब्रेक वाली इस साइकल को करीब 20 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलाया जा सकता है और ब्रेक लगाने की सूरत में ब्रेकिंग डिस्टेंस करीब 3 मीटर होगा।
लुक्स और डिजाइन-
दिखने में ये इलेक्ट्रिक साइकिल किसी साधारण साइकिल की तरह दिखती है। इसके हैंडलबार के बीच में एक लाइट-सेंसिटिव डिस्प्ले है। इसमें गियर, स्पीड, बैटरी पावर, लाइट्स और चार्जिंग के दौरान बैटरी पावर का पर्सेंटेज जैसी जानकारियां दिखती हैं।
Splendor से महंगी है शानदार फीचर्स वाली ये साइकिलें, देखें वीडियो
इसके अलावा साइकल में प्योर पेडल, बूस्ट और इलेक्ट्रिक जैसे तीन राइडिंग मोड दिये गए हैं। साइकल के हैंडलबार के बाईं ओर पावर स्विच, हॉर्न बटन और हाई-लो गियर स्विच दिए गए हैं। हैंडलबार के दाईं ओर एक रोटरी थ्रोटल स्विच है, जिसका इस्तेमाल साइकल को इलेक्ट्रिक मोड में चलाने के लिए किया जाता है।
Comments
Post a Comment