बुलेट बाइक चाहिए तो यहां से खरीदें वो भी पल्सर की कीमत में
नई दिल्ली: आजकल बाइक कोई आम बाइक खरीदना बेहद ही आसान है लेकिन जब बात आती है रॉयल एनफील्ड ( Royal Enfield Bullet ) ( Royal Enfield Bikes ) की तब लोगों की हिम्मत नहीं होती है क्योंकि बुलेट की कीमत ( Royal Enfield bikes price ) आम बाइक से कहीं ज्यादा होती है ऐसे में बहुत सारे लोग बुलेट खरीदने का बजट नहीं बना पाते हैं। अगर आप के साथ भी यही दिक्कत पेश आ रही है तो हम आपको ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां से आप बेहद ही काम कीमत में बुलेट खरीद सकते हैं वो भी आधे से भी कम कीमत में और कई बार तो आपको किसी आम बाइक की कीमत में भी बुलेट मिल जाती है। तो चलिए जानते हैं कि आप कहां से सस्ती कीमत में बुलेट परचेज़ कर सकते हैं। ( Royal Enfield Bullet at cheap price )
अरशद वारसी ने जॉन अब्राहम को गिफ्ट की 12 लाख की सुपर बाइक, फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे होश
ये बाइक्स हैं अवेलेबल
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 : royal enfield की क्लासिक 350 को आप यूज्ड बाइक वेबसाइट से आधे से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं। इन बाइक्स को पूरी तरह जांचने के बाद ही वेबसाइट्स पर बेचने के लिए अवेलेबल करवाया जाता है। अगर आप ये बाइक खरीदते हैं तो आपको ये बेहतरीन कंडीशन में मिलती है। आपको यूज्ड बाइक प्लेटफॉर्म पर ये बाइक 80 हजार रुपए में मिल जाएगी जबकि इसकी कीमत तकरीबन 1.58 लाख रुपए ( ऑन रोड दिल्ली ) है। ये बाइक 30,000 Km चल चुकी है और इसमें 346 cc का इंजन दिया गया है जो 19.8bhp की पावर जेनरेट करता है।
रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 350 : यूज्ड बाइक की वेबसाइट पर आप इस बाइक को महज 70 हजार से 90 हजार रुपए में खरीद सकते हैं। ये बाइक 30,000 Km चल चुकी है और इसकी असल कीमत 1.57 लाख रुपए (ऑन रोड दिल्ली) है। इस बाइक में 346cc का इंजन दिया गया है जो 20.1bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है।
रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 500 : रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 500 की असल कीमत तो 2.24 लाख रुपए (ऑन रोड दिल्ली) है लेकिन आप इसे महज 1.16 लाख रुपए में खरीद सकते हैं। इस बाइक में 499cc का इंजन दिया गया है जो 27.5 ps की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है। ये बाइक 1,450 Km से 18,000 Km चल चुकी है।
इन खास फीचर्स के साथ लॉन्च होगी Tata Gravitas, लॉन्चिंग डेट का हुआ खुलासा
इन वेबसाइट्स से खरीद सकते हैं Royal Enfield की यूज्ड बाइक्स
droom.in
www.zigwheels.com
www.quikr.com
www.bikedekho.com
इन वेबसाइट्स पर जाकर आप अपनी मनचाही कीमत में रॉयल एनफील्ड की यूज्ड बाइक्स को परचेज कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment