Royal Enfield की बाइक्स खरीदें आधे से भी कम कीमत में, कंडीशन होगी बेहतरीन

नई दिल्ली: भारत के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले युवाओं के बीच रॉयल एनफील्ड ( Royal Enfield ) की बाइक्स का क्रेज एक जैसा ही है। इन बाइक्स को ना सिर्फ पसंद किया जाता है बल्कि भारत में इनकी जबरदस्त डिमांड भी है। कई बार लोग इन बजट की वजह से इन्हें खरीद नहीं पाते हैं ऐसे में आज हम आपको इन बाइक्स को आधे से भी कम कीमत में खरीदने का तरीका आपको बताने जा रहे हैं ( Cheap Royal Enfield Bullet )। दरअसल ये सेकेंड हैंड बाइक्स होती हैं। तो चलिए जानते हैं कि कैसे आप इन बाइक्स को बेहद ही कम कीमत में खरीद सकते हैं।

ये बाइक्स हैं अवेलेबल

रॉयल एनफील्‍ड थंडरबर्ड 500 : रॉयल एनफील्‍ड थंडरबर्ड 500 की असल कीमत तो 2.24 लाख रुपए (ऑन रोड दि‍ल्‍ली) है लेकिन आप इसे महज 1.16 लाख रुपए में खरीद सकते हैं। इस बाइक में 499cc का इंजन दिया गया है जो 27.5 ps की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है। ये बाइक 1,450 Km से 18,000 Km चल चुकी है।

रॉयल एनफील्‍ड क्‍लासि‍क 350 : royal enfield की क्‍लासि‍क 350 को आप यूज्ड बाइक वेबसाइट से आधे से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं। इन बाइक्स को पूरी तरह जांचने के बाद ही वेबसाइट्स पर बेचने के लिए अवेलेबल करवाया जाता है। अगर आप ये बाइक खरीदते हैं तो आपको ये बेहतरीन कंडीशन में मिलती है। आपको यूज्ड बाइक प्लेटफॉर्म पर ये बाइक 80 हजार रुपए में मिल जाएगी जबकि इसकी कीमत तकरीबन 1.58 लाख रुपए ( ऑन रोड दि‍ल्‍ली ) है। ये बाइक 30,000 Km चल चुकी है और इसमें 346 cc का इंजन दिया गया है जो 19.8bhp की पावर जेनरेट करता है।

रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 350 : यूज्ड बाइक की वेबसाइट पर आप इस बाइक को महज 70 हजार से 90 हजार रुपए में खरीद सकते हैं। ये बाइक 30,000 Km चल चुकी है और इसकी असल कीमत 1.57 लाख रुपए (ऑन रोड दि‍ल्‍ली) है। इस बाइक में 346cc का इंजन दिया गया है जो 20.1bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है।

इन वेबसाइट्स से खरीद सकते हैं Royal Enfield की यूज्ड बाइक्स

droom.in

www.zigwheels.com

www.quikr.com

www.bikedekho.com

इन वेबसाइट्स पर जाकर आप अपनी मनचाही कीमत में रॉयल एनफील्ड की यूज्ड बाइक्स को परचेज कर सकते हैं।



Comments

Popular posts from this blog

TVS ने लॉन्च किया iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत है 1.15 लाख रुपये

हाथों में लेकर घूम सकेंगे hyundai का ये स्कूटर, इन कारों से होगा कनेक्ट

ऐसे चलाएंगे बाइक तो मिलेगा जबरदस्त माइलेज, आज ही बदल डाले आदत