Steelbird का ये हेलमेट है बेहद खास कार वालों को भी देगा सेफ्टी

नई दिल्ली: एशिया की सबसे बड़ी हेलमेट कंपनी Steelbird का SB-51 रैली नाम का हेलमेट सिर्फ बाइक राइडर्स ही नहीं बल्कि कार ड्राइवर्स भी लगा पाएंगे। सबसे बड़ी बात ये है कि यूनीक होने के बावजूद इस हेलमेट की कीमत आम आदमी की पहुंच में है। SB-51 रैली हेलमेट के नॉन पेंटेड फिनिश वाले हेलमेट की कीमत 1,399 रुपये है जबकि पेंटेड वेरिएंट हेलमेट की कीमत 1,599 रुपये है।

BS6 इंजन के साथ लॉन्च होंगी volvo की कारें, कीमत में नहीं होगा इजाफा ऑफर सिर्फ मार्च तक

जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि ये हेलमेट रैली से इंस्पायर है। इस हेलमेट का उपयोग कार रैलियों ( car rally ) के लिए खास तौर पर किया जा सकता है। इस हेलमेट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें एक एक्सटेंडेड माउथगार्ड है जो ब्लूटूथ ( Bluetooth ) डिवाइस के माइक्रोफोन के लिए सुरक्षा कवच का काम करता है।

स्टीलबर्ड के प्रवक्ता का कहना है कि एक्सटेंडेड माउथगार्ड हाई क्वालिटी वॉयस प्रदान करने में मदद करता है क्योंकि ब्लूटूथ डिवाइस की वजह से माइक्रोफोन पर हवा का दबाव नहीं पड़ता है।

पहली बार हाईवे पर कर रहे हैं ड्राइविंग तो इन बातों का रखें ध्यान

नाइट्रोजन एयर भराने से टायर ही नही आपकी जेब को भी होगा फायदा, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

अब बात करते हैं डिजाइन की। हेलमेट ( Helmet ) कॉम्पैक्ट डिजाइन में मिलेगा और इसे इटली में तैयार किया गया है। SB-51 में प्रीमियम रिप्लेसेबल इंटीरियर्स प्रदान करता है जो कि सवार के आराम को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। SB-51 हेलमेट एक कार्बन फाइबर सरफेस फिनिश में मिलता है जो केवल गैर-पेंटेड वेरिएंट में उपलब्ध है। कार्बन फाइबर सरफेस लाल, सफेद और काले रंग में उपलब्ध करवाया गया है। मैट और ग्लॉसी फिनिश में बैटल ग्रीन, हॉट पिंक, मिडनाइट ब्लैक, डेजर्ट स्टॉर्म, मरून, मून येलो, रॉयल ब्राउन जैसे कलर वेरिएंट मिलेंगे ।



Comments

Popular posts from this blog

TVS ने लॉन्च किया iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत है 1.15 लाख रुपये

हाथों में लेकर घूम सकेंगे hyundai का ये स्कूटर, इन कारों से होगा कनेक्ट

ऐसे चलाएंगे बाइक तो मिलेगा जबरदस्त माइलेज, आज ही बदल डाले आदत