होली के मौके पर Ceat ने लॉन्च किये कलरफुल टायर, जानें किन गाड़ियों में होगा इस्तेमाल
![](https://new-img.patrika.com/upload/2020/03/07/zoom-rad-blue_5867648-m.jpg)
नई दिल्ली : होली का काउंटडाउन शुरू हो चुका है । मार्केट होली स्पेशल प्रोडक्ट्स से भरा पड़ा है ऐसे में Ceat Tyres ने होली के मौके पर खास Zoom RAD ट्यूबलेस टायर को मार्केट में उतारा है। ब्लू, ऑरेंज और ब्लू-ऑरेंज कांबिनेशन में इन टायर्क के 3 वेरिएंट्स लॉन्च किये गए हैं। ये टायर मुख्य रूप से Yamaha FZ, Yamaha Fazer, Suzuki Gixxer और Suzuki Intruder जैसे स्पोर्ट्स बाइक्स में इस्तेमाल होंगे। चलिए आपको बताते हैं कि कैसे ये टायर बाकी टायर्स से अलग हैं ।
![zoom-rad-orange.jpg](https://new-img.patrika.com/upload/2020/03/07/zoom-rad-orange_5867648-m.jpg)
लिमिटेड एडिशन वाले इन टायर्स को ज्यादा चौंड़ा और ज्यादा रबर क्वांटिटी से बनाया गया है ताकि ये रोड पर अच्छी ग्रिप बना सकें इसके अलावा इनकी ड्यूरेबिलिटी भी ज्यादा होगी ।
![zoom-rad_tyre.jpg](https://new-img.patrika.com/upload/2020/03/07/zoom-rad_tyre_5867648-m.jpg)
इन टायर्स के बारे में बात करते हुए CEAT टायर के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अमित तोलानी ने बताया कि होली से इंस्पायर होकर हमने ये लिमिटेड एडिशन टायर खास तौर पर उन लोगों के लिए लॉन्च किये हैं जो खुद को एक्सप्रेस करना चाहते हैं । हमारा उद्देश्य सफर को सुरक्षित और कुशल बनाना है । Ceat Zoom RAD Tyre को कस्टमर्स के सफर को स्टेबल, कंट्रोल्ड और परेशानियों से मुक्त बनाने के उद्देश्य के साथ किया गया है।
Comments
Post a Comment