कल लॉन्च होगी Honda CRF1100l Africa, लॉन्चिंग से पहले जानें इस बार क्या होगा खास
![](https://new-img.patrika.com/upload/2020/03/04/honda_twin_5855621-m.jpg)
नई दिल्ली: भारत में होंडा की 6 नई बाइक्स लॉन्च होने की संभावना है जिनमें होंडा Honda CRF 1100L Africa Twin, होंडा 2020 Honda CBR1000RR-R और होंडा सीबी500एक्स जैसी बाइक्स शामिल है। अगर आप भी इन बाइक्स का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि 5 मार्च यानि कल Honda CRF1100l Africa मार्केट में कदम रखने वाली है। खबरों की मानें तो ये बाइक पहले से कहीं ज्यादा शानदार होने वाली है।
दरअसल इस बार ये बाइक साइज में पहले से बड़ी लेकिन वजन में कम और पॉवर में और भी ज्यादा धाकड़ होने वाली है। दरअसल अप्रैल 2020 से BS6 नॉर्म्स लागू होने हैं और उसी को मद्देनजर कंपनी ने बाइक में कुछ चेंजेंज किये हैं। नई अफ्रीका ट्विन को ज्यादा पॉवरफुल और पहले से हल्का बनाने के लिए इसकी चौड़ाई को कम किया गया है। चलिए आपको विस्तार से बताते हैं इस बाइक के बारे में ।
प्रोडक्शन बंद होने के बाद रतन टाटा ने बताई, Nano बनाने के पीछे की कहानी
लुक्स और डिजाइन- ये बाइक देखने में बेहद अग्रेसिव दिखती है। पूरी बाइक में led लाइट्स का इस्तेमाल किया गया है।
![africa_twin.jpg](https://new-img.patrika.com/upload/2020/03/04/africa_twin_5855621-m.jpg)
इंजन- सेल्फ स्टार्ट वाली इस बाइक में पॉवर के लिए 1084CC वाला लिक्विड कूल्ड 4 स्ट्रोक 8 वॉल्व पैरलल ट्विन सिलेंडर इंजन दिया गया है। जो 7500 rpm पर 101.9 PS की पॉवर और 6250 rpm पर 105 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इस बाइक में 6 Speed गियरबॉक्स दिया गया है।
होली स्पेशल: मात्र 5400 रुपए में घर ले जाएं 45,000 रुपए वाली Bajaj CT 110, जानें पूरा ऑफर
ब्रेकिंग सिस्टम- इस बाइक में फ्रंट और रियर दोनो तरफ DISC ब्रेक दिये गए हैं। इसके अलावा सेफ्टी के लिए इस बाइक में ड्युअल चैनल ABS दिया गया है। बाइक का हैंडल पैनल पर 6.5 इंच का lcd टचस्क्रीन दिया गया है जो एप्पल कार प्ले से कनेक्ट किया जा सकता है। एडवेंचर टुअरर बाइक होने की वजह से इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 250 mm दिया गया है। और यहां ध्यान देने वाली बात ये हैं इसका फ्रंट व्हील जहां 21 इंच का है, वहीं रियर व्हील 18 इंच का है। वहील बेस की बात करें तो ये 1575 mm है।
कीमत- इस बाइक को भारत में 15 लाख की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।
Comments
Post a Comment