Hero Electric Ecooters महज 2,999 में करें बुक, ऑनलाइन होगा सारा प्रोसेस

नई दिल्ली: लॉक डाउन की वजह बाइक और स्कूटर शोरूम पूरी तरह से बंद है। ऐसे में हीरो इलेक्ट्रिक ने अपने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बेचने के लिए नया तरीका निकाला है। दरअसल Hero electric अपने सभी electric scooters ( hero electric scooters ) को अब ऑनलाइन ( book electric scooters online ) बेचेगी।

खास बात यह है Hero इन स्कूटर्स की बुकिंग महज ₹2999 में करेगी। जी हां आपने सही पढ़ा। आप घर बैठे कोई भी हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर महज ₹2999 में बुक करवा सकते हैं और यह ऑफर 17 अप्रैल से शुरू होगा जो 15 मई 2020 तक चलेगा। इस ऑफर से लोगों को अच्छा खासा फायदा होगा।

इस ऑफर की खासियत यह है कि आप अभी लॉकडाउन के समय इन्हें आसानी से बुक कर सकते हैं और जैसे ही लॉक डाउन खुलता है तब आपको इन स्कूटर्स की डिलीवरी कर दी जाएगी।

कैश डिस्काउंट

आपको बता दें कि कंपनी की तरफ से हीरो स्कूटर्स बुक करने वाले ग्राहकों को अलग से ₹5000 का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है।

यह ऑफर तभी लागू होगा जब आप इन स्कूटर्स को ऑनलाइन बुक करेंगे। लॉन्ग डाउन के दौरान लोग अपने घरों से नहीं निकल पा रहे हैं ऐसे में कंपनी ने यह फैसला लिया है जिससे लोग आसानी से अपना पसंदीदा स्कूटर ऑनलाइन खरीद सकते हैं वह भी महज ₹2999 देकर।



Comments

Popular posts from this blog

TVS ने लॉन्च किया iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत है 1.15 लाख रुपये

हाथों में लेकर घूम सकेंगे hyundai का ये स्कूटर, इन कारों से होगा कनेक्ट

ऐसे चलाएंगे बाइक तो मिलेगा जबरदस्त माइलेज, आज ही बदल डाले आदत