कश्मीर से कन्याकुमारी तक मोटरसाइकिल चलाकर बनाया रिकॉर्ड, जानें हरियाणा के दो दोस्तों की कहानी
नई दिल्ली: अंबाला के रहने वाले 2 दोस्तों ने लगातार 87 घंटे बाइक चलाकर लिम्का बुक रिकॉर्ड बनाया है। दरअसल इन दोनों ने 87 घंटे में बाइक चलाकर कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक की दूरी तय की है। ये सफर इतना आसान नहीं था लेकिन हौंसला बुलंद हो तो कुछ भङी नामुमकिन नहीं होता है। धांसू होगी नई hyundai Creta, लीक हुई तस्वीरें अंबाला कैंट के रहने वाले 2 दोस्त विशाल और अजय लेह मनाली घुमने गये थे। यह सफर दोनों ने मात्र 12 घंटो में पूरा किया था। तब इन्हें पता चला कि यह एक रिकार्ड है जिसके बाद दोनों ने मन बनाया कि वे अपनी बाइक के जरिये कश्मीर से कन्या कुमारी का सफर कर नया रिकार्ड बनायेंगे। इसके बाद दोनों ने 2 जून 2018 को लेह से सुबह 4 बजे से अपना सफर शुरू किया और 5 जून 2018 की शाम को दोनों कन्याकुमारी पहुंच गये। इससे पहले यह रिकॉर्ड 125 घंटो का है। लेकिन दोनों ने कश्मीर से कन्याकुमारी के सफर को मात्र 87 घंटो में पार कर नया रिकॉर्ड कायम किया है। 1.4 टन वजन उठा सकती है Bolero पिकअप, 3 साल की वारंटी के साथ हुआ लॉन्च रॉयल एनफील्ड बनी हमसफर- विशाल और अजय के इस सफर में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और रॉयल ...