भारत में लॉन्च हुईं BMW की ये दो बाइक्स, बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स से हैं लैस

नई दिल्ली: BMW ने भारत में अपनी नई बाइक BMW R 1250 R और BMW R 1250 RT को लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि इन दोनों ही बाइक्स को इम्पोर्ट किया गया है ऐसे में ये कंप्लीट्ली बिल्ट-यूनिट्स (CBU) के जरिए ही अवेलेबल होंगी के जरिए उपलब्ध होंगी। अगर आप ये बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो आप बीएमडब्लू की डीलरशिप्स पर जाकर इसे बुक करवा सकते हैं।

इंजन

दोनों ही मॉडल्स में कंपनी ने 2-सिलेंडर इन-लाइन बॉक्सर इंजन दिया है जो 1254cc का है। यह इंजन 7,750 rpm पर 136 bhp की पावर और 6,250 rpm पर 143 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक में वैरिएबल कैमशाफ्ट कंट्रोल दिया है जो इंजन से बेहतरीन पावर लेता है।

फीचर्स

इन दोनों ही बाइक्स में हीटिंग सीट्स, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, टायर प्रेशर कंट्रोल और एंटी-थेफ्ट अलार्ट दिया गया है। यही नहीं इन दोनों ही बाइक्स में डायनामिक ईएसए, जीपीएस यूनिट, क्रूज कंट्रोल और कीलेस राइड को भी शामिल किया गया है।

सेफ्टी फीचर

इस बाइक में सेफ्टी का ख़ास ख्याल रखा गया है जिसमें दो राइडिंग मोड्स दिए गए हैं जिनमें पहला मोड स्टैंडर्ड है जबकि दूसरा ऑटोमैटिक राइडिंग मोड है। इस बाइक में ऑटोमैटिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ASC) दिया है, जो कि राइडिंग सेफ्टी के लिए हाई लेवल है। इसके अलावा कंपनी ने दोनों में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और हिल स्टार्ट कंट्रोल दिया है।

प्रीमियम फीचर्स

नई बीएमडब्ल्यू आर 1250 आर में कनेक्टिविटी फीचर के लिए 6.5 इंच की फुल-कलर टीएफटी स्क्रीन दी है। आप ऐप की स्मार्टफोन से एक ऐप की जिसे बीएमडब्ल्यू मोटोर्राड मल्टी-कंट्रोलर से ऑपरेट करते हैं। इसमें एक एप के जरिए अपने पोन और मीडिया फंक्शन्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, बीएमडब्ल्यू आर 1250 आरटी में एक 5.7 इंच की टीएफटी कलर स्क्रीन दी है।

कीमत

कीमत की बात करें तो BMW R 1250 R की कीमत 15.95 लाख रुपये (एक्स शोरूम) और BMW R 1250 RT Pro की कीमत 22.50 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी है।

BMW news

Comments

Popular posts from this blog

TVS ने लॉन्च किया iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत है 1.15 लाख रुपये

हाथों में लेकर घूम सकेंगे hyundai का ये स्कूटर, इन कारों से होगा कनेक्ट

ऐसे चलाएंगे बाइक तो मिलेगा जबरदस्त माइलेज, आज ही बदल डाले आदत