बेहद सस्ती कीमत पर लॉन्च होगी ऩई Royal Enfield Thunderbird-350, लीक डॉक्यूमेंट से हुआ खुलासा
![](https://new-img.patrika.com/upload/2019/09/24/royal-enfied-bullet-350_5134061-m.jpg)
नई दिल्ली: रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 350 का सस्ता वेरिएंट लाने वाली है। कंपनी इस मोटरसाइकिल को सिंगल चैनल एबीएस के साथ उतार जाने की तैयारी है। पिछले कुछ महीने से इस मोटरसाइकिल की बिक्री उम्मीद के हिसाब से नहीं हो रही है। इसी के चलते रॉयल एनफील्ड ने थंडरबर्ड 350 का भी सस्ता वैरिएंट लाने का निर्णय लिया है।
इस वजह से शानदार माइलेज देती हैं इस कार कंपनी की गाड़ियां, सामने आई टेक्नोलॉजी
कंपनी ने बुलेट व क्लासिक का सस्ता वैरिएंट बाजार में उतारा है और तब से इनकी बिक्री में वृद्धि दर्ज की गयी है।थंडरबर्ड 350 के सस्ते वैरिएंट को नए रंग विकल्प के साथ लाया जाएगा तथा क्रोम का भी कम प्रयोग किया जाएगा। इसमें नए इंजन कवर लगाया जाएगा। इसके साथ ही सिंगल चैनल एबीएस व पिछले पहिये में ड्रम ब्रेक लगाया जाएगा। रॉयल एनफील्ड कीमत को घटाने के लिए कुछ चीजों की कटौती कर सकता है।
कीमत- थंडरबर्ड 350 के नए वेरिएंट की कीमत 10 हजार रुपयें तक कम हो सकती है। फिलहाल रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 350 वर्तमान में भारतीय बाजार में 1.56 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर बेची जा रही है , सिंगल चैंगल एबीएस वेरिएंट की कीमत इससे कम होगी।
डीलरशिप पर पहुंची maruti s-presso, 30 सितंबर को है लॉन्चिंग
![re_thunder.jpg](https://new-img.patrika.com/upload/2019/09/24/re_thunder_5134061-m.jpg)
इंजन- हालांकि रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 350 के सस्ते वेरिएंट में इंजन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। नए वेरिएंट में 346 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन लगाया जाएगा, यह इंजन 19.8 बीएचपी का पॉवर व 28 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है।
Comments
Post a Comment