2020 में लॉन्च होगा BS6 Suzuki Access 125, कंपनी ने दिखाई पहली झलक

नई दिल्ली: अप्रैल 2020 से bs6 नॉर्म्स लागू हो जाएंगे और इसीलिए कंपनियां लगातार अपने प्रोडक्ट्स को अपडेट कर रहे हैं। अब सुजुकी ने अपना पहला बीएस6 कम्प्लायंट वाला suzuki access 125 दुनिया के सामने रखा है। इस स्कूटर को अगले साल यानि 2020 में जनवरी में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है, उसी समय इसकी कीमत की घोषणा होगी। हालंकि इसके कुछ फीचर्स के बारे में कंपनी ने जानकारी साझा की है।

BS6 Suzuki Access 125 में कंपनी ने फ्यूल इंजेक्शन-सिस्टम दिया है। इसके साथ ही साथ ही एलईडी लाइट व स्पीडोमीटर में ईको लाइट भी लगाया गया है। इसके साथ ही डिजिटल स्क्रीन में वोल्टेज मीटर दिखाया जाएगा, जो कि बैटरी की स्थिति दिखायेगा।

65 किमी का माइलेज देता है ये स्कूटर, मात्र 1999 रुपए में कर सकते हैं बुक

इंजन और पॉवर- सुजुकी एक्सेस 125 का नया इंजन बीएस-6 इंजन 6750 आरपीएम पर 8 बीएचपी का पॉवर तथा 5500 आरपीएम पर 10 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

आपको बता दें कि नई एक्सेस 125 में बड़ी सीट, बड़ा फूटबोर्ड, अधिक अंडर सीट स्टोरेज तथा आसान स्टार्ट सिस्टम देखने को मिलेगा। वहीं इस नए अवतार में यूएसबी सॉकेट स्टैंडर्ड रूप से दिया जाएगा। बीएस4 के मुकाबले बीएस6 वेरियंट की पावर बराबर है, जबकि टॉर्क 0.2Nm कम हो गया है।

सिंगल चार्जिंग में 120 किमी चलेगा Benling Aura, कंपनी ने किया पेश



Comments

Popular posts from this blog

TVS ने लॉन्च किया iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत है 1.15 लाख रुपये

हाथों में लेकर घूम सकेंगे hyundai का ये स्कूटर, इन कारों से होगा कनेक्ट

ऐसे चलाएंगे बाइक तो मिलेगा जबरदस्त माइलेज, आज ही बदल डाले आदत