ये हैं भारत की बेहतरीन माइलेज बाइक्स, कीमत जानकर नहीं होगा यकीन

नई दिल्ली: आजकल बाइक खरीदना बेहद ही आसान है लेकिन बाइक अगर माइलेज ना दे तो आपके काफी पैसे खर्च होते हैं। इस खर्च को कम करने के लिए आज हम आपको भारत की सबसे सस्ती और सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

Bajaj CT100

Bajaj CT100की कीमत 33 हजार रुपये से शुरू होती है । ये बजाज की सबसे सस्ती बाइक है। इस बाइक में 102cc का इंजन लगा है जों 7.9PS की पावर और 8.4Nm का टॉर्क देता है। इसमें 4 स्पीड गियर दिए हैं। बाइक की टॉप स्पीड 90 kmph है। और एक लीटर में यह बाइक 99km की दूरी तय करती है । यानि ये बाइक चलाना बेहद किफायती है। बाइक का कर्ब वजन 109kg है। जिसकी वजह से इसे हैंड़ल करना बेहद आसान है।

Tvs sport

वैसे तो एंट्री लेवल सेगमेंट कई सारी बाइक्स मौजूद हैं लेकिन जिस बाइक के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं उसका किफायती होना ही उसकी सबसे बड़ी यूएसपी है। हम बात कर रहे हैं tvs sport की इस बाइक की कीमत 39000 रुपए से शुरू होती है वहीं माइलेज की बात करें तो ये बाइक एक लीटर में 95km की दूरी तय करती है।

इंजन की बात करें तो इसमें 100cc का DURALIFE इंजन लगा है जोकि 7.8 PS की पावर देता है। राइडर को इस बाइक में पूरी सुरक्षा मिलती है । ब्रेकिंग के लिए इसमें Synchronized Braking Technology (SBT) को शामिल किया है। SBT की मदद से आगे और पीछे के ब्रेक एक साथ लगते हैं। जिससे अच्छी ब्रेकिंग मिलती है। 100cc बाइक सेगमेंट में यह सबसे स्पोर्टी और अच्छी दिखने वाली बाइक मानी जाती है।

Honda CD110

इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत लगभग 44,525 रुपये है। होंडा की ये बाइक डिजाइन में बेहतरीन होने के साथ-साथ किफायती भी है। इस बाइक में 110 सीसी का इंजन है जो 8.63 बीएचपी की पावर और 8.25 एनएम का टार्क जनरेट करता है। ये बाइक प्रति लीटर में 74 किमी की माइलेज देती है। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत लगभग 44,525 रुपये है।

Bajaj Platina

बजाज की प्लेटिना में समय के साथ-साथ बदलाव होते रहे हैं। इस बाइक में 102 सीसी का इंजन है जो कि 8.2 पीएस की पावर और 8.6 एनएम का टार्क जनरेट करता है। ये बाइक प्रति लीटर में 104 किमी की माइलेज देती है। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत लगभग 42,640 रुपये है।



Comments

Popular posts from this blog

TVS ने लॉन्च किया iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत है 1.15 लाख रुपये

हाथों में लेकर घूम सकेंगे hyundai का ये स्कूटर, इन कारों से होगा कनेक्ट

ऐसे चलाएंगे बाइक तो मिलेगा जबरदस्त माइलेज, आज ही बदल डाले आदत