सर्दियों में मोटरसाइकिल को चाहिए खास देखभाल, इस तरह से बाइक को बनाएं विंटर रेडी
नई दिल्ली: सर्दी के मौसम में हमारी बाइक भी दिक्कत देने लगती है। कभी ऑयल जमने की वजह से बाइक स्टार्ट नहीं होती तो कभी सेल्फ में दिक्कत। अगर आपको भी ऐसी दिक्कतों से दो-चार होना पड़ता है तो घबराएं नहीं क्योंकि आज हम आपको ऐसी टिप्स देने जा रहे हैं जिससे आपकी बाइक विंटर्स में भी आराम से चलेगी।
- टायर किसी भी गाड़ी की जान होते हैं लेकिन ठंडे मौसम का सबसे बुरा असर टायर पर होता है। 10 डिग्री से कम तापमान पर चलने के लिए सिलिका बेस्ड स्पोर्ट्स टूरिंग टायर्स ठीक होते हैं। टाइम-टाइम पर टायर की गहराई चेक कराते रहना चाहिए।
- कम तापमान से ऑइल गाढ़ा हो जाता है, इससे इंजन के अंदरुनी पुर्जों पर दबाव बढ़ता है। कनेक्शन्स को टाइट कीजिए और टर्मिनल पर हल्का ग्रीस लगाइए। बंद इंजन में बैट्री का रेस्टिंग वोल्टेज अगर 12.6वी की रीडिंग दिखा रहा है तो यह ठीक है।इन तरीकों से बाइक का माइलेज हो जाएगा दोगुना, पैसों की भी होगी बचत
- क्लीनिंग रुटीन भी सख्ती से फॉलो करें। बाइक को विंटर सॉल्ट्स से बचाने के विए जंग से लड़ने वाले प्रोडक्ट्स का उपयोग बाइक पर करना चाहिए।
- लाइट्स के मामले में जरा भी लापरवाही न बरतें। इन पर कोई भी जमावट नुकसानदायक है। अगर नई लाइट्स या फॉग लैम्प्स लगवाने का सोच रहे हैं, तो अच्छी क्वालिटी के ही लगवाएं।
- एअर कूल्ड बाइक्स वालों को चिंता की जरूरत नहीं है लेकिन रेडिएटर में पानी से टॉपअप कराने वालों को ये काम बंद करना होगा। कूलेंट का ही उपयोग कीजिए। इस मौसम में पानी रेडिएटर में जम सकता है।
- एंटी-फॉग फिटिंग्स वाइजर पर जमने वाली धुंध के लिए बहुत असरदार होते हैं। इसलिए इनका इस्तेमाल जरूर करें।
Comments
Post a Comment