नये साल पर सस्ती बाइक का तोहफा दे सकती है Harley-Davidson, हर किसी के बजट में हो जाएगी फिट
![](https://new-img.patrika.com/upload/2019/12/31/14harley-davidson-street-500-700-2_5577907-m.jpg)
नई दिल्ली: दुनियाभर में बाइक राइडर्स हार्ले डेविडसन की क्रूज़र बाइक्स को पसंद करते हैं, ये बाइक्स ना सिर्फ बेहद ही पावरफुल होती हैं बल्कि इन बाइक्स का लुक भी बेहद ही दमदार होता है। भारत में भी Harley-Davidson बाइक्स के लाखों चाहने वाले हैं लेकिन बहुत से लोग इस कंपनी की बाइक्स को सिर्फ इसलिए नहीं खरीद पाते हैं क्योंकि इसके दाम काफी ज्यादा होते हैं, लेकिन नये साल पर कंपनी किफायती कीमत में सस्ती बाइक ( Harley-Davidson New Bike ) लॉन्च दुनिया के सामने पेश कर सकती है जिसकी कीमत अब तक बनी किसी भी हार्ले डेविडसन बाइक से काफी कम होगी। ख़ास बात ये है कि इस बाइक में हार्ले की किसी भी बाइक्स जैसे फीचर्स होंगे लेकिन इसकी कीमत भी कम होगी। बता दें कंपनी ने सस्ती बाइक लॉन्च करने के लिए चीनी मोटरसाइकिल कंपनी Qianjiang से हाथ मिलाया है।
बुलेट को टक्कर देगी Harley-Davidson की सस्ती बाइक, जल्द होगी लॉन्च
इंजन और पावर
जानकारी के मुताबिक़ इस कोलैबरेशन से तैयार बाइक में 338 सीसी का पैरलल ट्विन इंजन दिया जाएगा जो हार्ले डेविडसन की किसी भी बाइक से कम पावर का है लेकिन इसके बावजूद भारतवासियों के लिए ये बाइक काफी ख़ास है, क्योंकि ये बाइक काफी सस्ती होगी साथ ही साथ ये काफी पावरफुल भी होगी जिसे आसानी से खरीदा जा सकता है।
आपको बता दें कि हार्ले डेविडसन कंपनी ने अपने हर बजट रेंज के ग्राहकों तक पहुंच बनाने के लिए 'मोर रोड्स टू हार्ले-डेविडसन' आउटरीच के प्रोग्राम शुरू किया है जिसके तहत कंपनी किफायती बाइक्स की एक रेंज लॉन्च करेगी जो अब तक मार्केट में मौजूद किसी भी हार्ले से काफी सस्ती होंगी।
इस रेंज में जितनी भी बाइक्स लॉन्च होंगी वो आने वाले सालों में सड़कों पर देखने को मिल सकती हैं। इस रेंज में livewire इलेक्ट्रिक बाइक , Bareknuckle , Bronx और पैन अमेरिका शामिल है। अभी आने वाली बाइक के बारे में ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ये बाइक भारत में मौजूद रॉयल एनफील्ड ( Royal Enfield ) की बाइक्स को टक्कर देगी।
फिलहाल बाइक के बारे में कोई जानकारी नहीं है और ना ही इसके डिजाइन के बारे में किसी तरह का कुछ पता चल पाया है, लेकिन माना जा रहा है कंपनी इसका डिजाइन 302S जैसा रखेगी जिसमें चैसी, बॉडीवर्क और नई सीट यूनिट के अलावा फ्यूल टैंक शामिल होगा।
बदल जाएगी उत्तर प्रदेश पब्लिक ट्रांसपोर्ट की तस्वीर, 700 इलेक्ट्रिक बसों को मिली हरी झंडी
Harley-Davidson अपनी इस नई 350cc मॉडल में 338 cc का इंजन दे सकती है जो साउथ ईस्ट एशिया, इंडिया और चीन के बाजारों में उतारा जाएगा। कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि Harley-Davidson का नाम HD350 हो सकता है। हालांकि, इसके आधिकारिक नाम की घोषणा होना बाकी है। बाइक के बारे में ज्यादा जानकारी आने वाले कुछ महीनों में और आ सकती है।
Comments
Post a Comment