नये साल पर Royal Enfield देगी बड़ा तोहफा, लॉन्च करेगी दो नई बाइक्स
नई दिल्ली : royal enfield की बाइक्स को भारत में काफी पसंद किया जाता है, कंपनी अपनी बाइक्स को लगातार अपडेट भी करती रहती है। कंपनी अपनी बाइक्स को बीएस6 इंजन से भी अपडेट करने वाली है और अब जानकारी मिली है कि कंपनी 2 नई बाइक्स लॉन्च करने जा रही है। ये बाइक्स कंपनी नये साल पर लॉन्च करेगी तो चलिए जानते हैं कौन सी हैं ये बाइक्स।
दरअसल, रॉयल एनफील्ड ने हाल में Sherpa और Hunter नाम को ट्रेडमार्क कराया है। ये नाम ट्रेडमार्क कराने के बाद माना जा रहा है कि कंपनी शेरपा और हंटर नाम की दो नई बाइक लाने वाली है। ये दोनों बाइक रॉयल एनफील्ड की लाइनअप में एंट्री लेवल मॉडल होंगी।
हाल में हमारे सहयोगी इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में भी कहा गया था कि रॉयल एनफील्ड 2020 की पहली तिमाही में एक नई स्लिम (हल्की) मोटरसाइकल लॉन्च करने वाला है। यह एक रोडस्टर स्टाइल बाइक होगी, जिसे एक्सप्लोरर या हंटर कहा जा सकता है।
रॉयल एनफील्ड ने 1960 के दशक के मध्य में शेरपा नाम से बाइक लॉन्च की थी। यह 173cc की मोटरसाइकल थी। हालांकि, बाद में इसे मॉडिफाई करके 1970 में Crusader नाम से लॉन्च किया गया। वहीं, हंटर नाम बिल्कुल नया है, जो हिमालयन से छोटी अडवेंचर मोटरसाइकल हो सकती है। इन दोनों के अलावा कुछ समय पहले कंपनी ने Meteor और Explorer नाम को भी ट्रेडमार्क कराया था।
रॉयल एनफील्ड 2020 की पहली तिमाही में एक्सप्लोरर या हंटर नाम से एक हल्की मोटरसाइकल लॉन्च करने वाला है। यह एक रोडस्टर स्टाइल बाइक होगी। इसे J1C कोडनाम दिया गया है। इसकी सीट कुछ नीचे होगी और वजन भी कम होगा, जिससे इसे महिलाओं और युवाओं को संभालने में आसानी होगी। साथ ही कंपनी की अब तक की सबसे किफायती बाइक भी होगी।
Comments
Post a Comment