Bajaj V15 Power Up पर मिल रहा मिल रहा बंपर डिस्काउंट, कुछ दिनों का है मौक़ा
![](https://new-img.patrika.com/upload/2020/01/23/bajaj-v-ride-large_5682909-m.jpg)
नई दिल्ली : भारतीय टू-व्हीलर वाहन निर्माता कंपनी बजाज ( Bajaj ) की बाइक्स को देश भर में काफी पसंद किया जाता है। इस बजट रेंज में भारतीय बाजार में अपनी किफायती बाइक्स के लिए जानी-जाती है। अगर आप कोई नई बाइक खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो हम आपको भारतीय बाजार में Bajaj V15 Power Up के बारे में बता रहे हैं। यह समय इस बाइक को खरीदने के लिए काफी किफायती साबित हो सकता है, क्योंकि इस समय इस बाइक की खरीद पर आकर्षक ऑफर की पेशकश की जा रही है। यहां हम आपको इस बाइक के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन से लेकर डाइमेंशन और इस पर मिलने वाली छूट तक के बारे में बता रहे हैं।
कीमत
कीमत की बात की जाए तो Bajaj V15 Power Up की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 66 739 रुपये है। ऑफर की बात की जाए तो Bajaj V15 Power को Paytm से खरीदने पर 7000 रुपये तक कैशबैक बेनिफिट्स लिए जा सकते हैं।
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो Bajaj V15 Power Up में 149.5cc का सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रॉक, SOHC 2 वेल्व, एयर कूल्ड, DTS-i इंजन दिया गया है जो कि 8000 Rpm पर 13.0 PS की पावर और 6000 Rpm पर 13 का टॉर्क जेनरेट करता है।
सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम
सस्पेंशन की बात की जाए तो Bajaj V15 Power Up के फ्रंट में टेलिस्कॉपिक सस्पेंशन दिया गया है और रियर में ट्विन शॉक्स, नाइट्रॉक्स (गैस फिल्ड) सस्पेंशन दिया गया है। वहीं ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो इस बाइक के फ्रंट में 240 mm ***** ब्रेक दिया गया है और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक दिया गया है। टायर्स की बात करें तो इस बाइक के फ्रंट में V-15 : 90/90 - 18 ट्यूबलैस टायर और रियर में V-15 - 120/80-16 ट्यूबलैस टायर दिया गया है।
डाइमेंशन
डाइमेंशन की बात की जाए तो Bajaj V15 Power Up की लंबाई 2044mm, चौड़ाई 785mm, ऊंचाई 1069mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm, व्हीलबेस 1315mm, कर्ब वेट 137 किलो, सैडल ऊंचाई 780mm और फ्यूल टैंक 13 लीटर का दिया गया है।
Comments
Post a Comment