ऐसे बढ़ा सकते हैं बाइक का माइलेज, नहीं पड़ेगी मैकेनिक के यहां चक्कर लगाने की ज़रूरत

नई दिल्ली: बाइक चलाना आज के समय में काफी मुश्किल हो गया है। दरअसल आजकल लोग ऐसी बाइक प्रिफर करते हैं जिनमें ज्यादा पावर हो साथ ही साथ ये बाइक्स काफी हैवी होती हैं। आपको बता दें कि ज्यादा हैवी और पावरफुल बाइक का माइलेज बेहद ही कम हो जाता है जिसकी वजह से ये बाइक आम बाइक की तुलना में कहीं ज्यादा फ्यूल कंज़्यूम करने लगती है जिससे आपकी जेब पर बोझ बढ़ जाता है ( Fuel Saving Tips )। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप बाइक का माइलेज बढ़ा सकते हैं ( Fuel Economy )।

हर बाइक में होते हैं कुछ ख़ास स्विच, इनके बारे में नहीं जानते होंगे आप

ऐसा करने से हमेशा बचें

  1. मोटरसाइकिल चलाते वक्त क्लच को कई लोग दबाकर रखते हैं लेकिन ऐसा करना खतरनाक होता है। और इसका सीधा असर मोटरसाइकिल की परफार्मेंस पर पड़ता है।
  2. बाइक को कभी भी धूप में न खड़ी करें क्योंकि ऐसा करने से बाइक का पेट्रोल भाप बनकर उड़ जाता है आर
  3. आपको लगता है कि बाइक पानी की तरह पेट्रोल पी रही है।
  4. इंजन को ज्यादा देर तक लो गियर में न रखें।
  5. ट्रैफिक में मोटरसाइकिल का rpm बढ़ाने के बजाय बाइक को बंद कर दें इससे आपके पेट्रोल की बचत होगी।
  6. इंजन को कवर करने की गलती न करें इससे इंजन फिन्स को एयर कूलिंग के लिए जरूरी हवा नहीं मिलने से इंजन हायर टेंपरेचर पर जा सकता है।
  7. गंदा स्पार्क प्लग ईंधन और हवा के मिक्स को अच्छे से जला नहीं पाता है।इसीलिए कभी भी स्पार्क प्लग को गंदा न रखें।
  8. इस खास इंसान के लिए सलमान खान ने खरीदी करोड़ों की कार, नाम जानकर खुश हो जाएंगे आप

अब वाहन चेकिंग के दौरान ये काम नहीं कर सकती है पुलिस

ऐसे बढ़ा सकते हैं माइलेज

  1. बाइक को हमेशा एक स्पीड में चलाए।
  2. टायर प्रेशर को मेंटेन रखें।
  3. बाइक की रेग्युलर सर्विस कराएं।
  4. हाई गियर में बाइक चलाने की कोशिश करें।


Comments

Popular posts from this blog

TVS ने लॉन्च किया iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत है 1.15 लाख रुपये

हाथों में लेकर घूम सकेंगे hyundai का ये स्कूटर, इन कारों से होगा कनेक्ट

ऐसे चलाएंगे बाइक तो मिलेगा जबरदस्त माइलेज, आज ही बदल डाले आदत