ये हैं भारत की सबसे सस्ती बाइक्स, आसानी से बजट में हो जाती हैं फिट
![](https://new-img.patrika.com/upload/2020/01/23/49244_yamaha_saluto-rx_5683685-m.jpg)
नई दिल्ली: भारत में वैसे तो कई तरह की बाइक्स के ऑप्शंस मौजूद हैं जिनमें महंगी बाइक्स और सस्ती बाइक्स दोनों ही ऑप्शंस मौजूद हैं। लेकिन अगर आप कम कीमत वाली बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो हम आपको भारत में मौजूद उन बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप 50,000 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।
Force Motors ने पेश कर दी T1N इलेक्ट्रिक बस, सेफ्टी फीचर्स से होगी लैस
Yamaha Saluto RX
यामाहा मोटर इंडिया की भारत में यह सबसे किफायती बाइक है। इसमें 110सीसी का इंजन दिया गया है जो 7.39 बीएचपी की पावर और 8.5 न्यूटन-मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक की कीमत 47,721 रुपये ( एक्स शोरूम, दिल्ली ) है।
Hero Splendor Pro
हीरो मोटरकॉर्प की इस बाइक में 97.2 सीसी इंजन है जो कि 8.2 बीएचपी पावर और 8.05 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। अलॉय वील्ज, इलेक्ट्रिक स्टार्ट फीचर से लैस इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 49,598 रुपये है। हालांकि, यह इसके बेस मॉडल की कीमत है। इसके इलेक्ट्रिक स्टार्ट वेरियंट की कीमत 51,476 रुपये है।
2018 Honda CD 110 Dream DX
2018 होंडा CD 110 ड्रीम DX बाइक में 110सीसी, एयर कूल्ड, सिंगल सिलिंडर इंजन है जो कि एचईटी यानी होंडा इको टेक्नॉलजी से लैस है। यह इंजन 8.31 बीएचपी का पावर और 9.09 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 48,641 रुपये रखी गई है।
Bajaj Platina
102सीसी इंजन वाली बजाज की इस बाइक में 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। 102 सीसी का इसका इंजन इसे दूर-दराज के इलाकों के साथ-साथ शहरों में भी पॉप्युलर बनाता है। इंजन 8 बीएचपी का पावर और 8.6 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें लंबी सीट है। इसकी नई दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 47,405 रुपये है।
पहले ही दिन Kia Carnival MPV को मिली 1410 बुकिंग्स, 5 फरवरी को होगी भारत में लॉन्च
TVS Star City Plus
बजाज की लंबी चलनेवाली यह बाइक 109.7 सीसी की है। टीवीएस की यह सबसे फ्यूल एफिशिएंट बाइक है। इसमें 109.7 सीसी इंजन है जो 8.3 बीएचपी का पावर और 8.7 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी नई दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 45,991 रुपये है।
Comments
Post a Comment