मारुति के बाद अब Honda Motorcycle ने बनाया रिकॉर्ड, बेचीं 1 लाख BS6बाइक्स
![](https://new-img.patrika.com/upload/2020/01/25/honda_cb_shine_5692828-m.jpg)
नई दिल्ली: अभी कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि मारुति ने bs6 नॉर्म्स वाली 5 लाख कारों की बिक्री कर ली है अब इसी संबंध में नई खबर आ रही है कि सिर्फ कारें नहीं बल्कि लोग BS6 वाली बाइक्स भी धड़ल्ले से खरीद रहे हैं। होंडा मोटरसाइकिल ने इस बात का दावा किया है कि कंपनी ने भारत में बीएस6 उत्सर्जन मानक वाले एक लाख वाहनों को बेचने में सफलता पाई है। होंडा ये रिकॉर्ड बनाने वाली पहली दुपहिया वाहन कंपनी बन गई है।
होंडा ने अभी तक भारत में अपने तीन दो पहिया वाहनों एक्टिवा 6जी, एक्टिवा 125 और एसपी 125 को लॉन्च किया है।
BS6 इंजन वाली Honda City की मार्केट में दस्तक, जानें माइलेज से लेकर फीचर्स तक
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स एंड मार्केटिंग, यदविंदर सिंह गुलेरिया ने इस उपलब्धि के बारे में कहा कि "होंडा को इस बात पर गर्व है कि डेडलाइन के 6 माह पहले से ही कंपनी बीएस6 वाहनों को बेच रही है।"
आपको बता दें कि कि होंडा ने बाकी कंपनियों से पहले bs6 नॉर्म्स पर काम करना शुरू कर दिया था और अपने वाहनों की बिक्री भी वक्त से पहले शुरू कर दी थी । यही वजह है कि कंपनी को इन वाहनों को बेचने में आशातीत सफलता मिल रही है।
BS6 वाहनों पर मिल रही है वारंटी-
अपने BS6 वाहनों पर 6 साल की पैकेज वॉरंटी प्रदान कर रही है, जो कि दो पहिया वाहन बाजार में पहली बार है। इन 6 सालों में 3 साल कंपनी की स्टैंडर्ड वॉरंटी है और 3 साल वैकल्पिक एक्सटेंडेड वॉरंटी है।
जबरदस्त है नया bs6 Honda Activa 125, 11 सितंबर को होगा लॉन्च
माइलेज में हुआ है सुधार-
- BS6 उत्सर्जन अपग्रेड के बाद एक्टिवा 125 बीएस6 का माइलेज 13 प्रतिशत तक बढ़ा है।
- एक्टिवा 6जी का माइलेज 10 प्रतिशत बेहतर हुआ है।
Comments
Post a Comment