2020 Yamaha YZF-R25 की दिखी पहली झलक, पहले से ज्यादा होगी रफ्तार और माइलेज
नई दिल्ली: इंटरनेशनल मार्केट में 2020 Yamaha YZF-R25 को पेश किया गया है। मलेशिया, जहां इसे सबसे पहले लॉन्च किया गया है वहां इस बाइक की कीमत 19,998 RM ( मलेशियाई ऱिंगिट ) यानि लगभग 3,42,518.77 लाख भारतीय रुपए है।इस बार इस बाइक में काफी कुछ नया नजर आने वाला है।
मिलेंगे 2 नए कलर ऑप्शन- इस बार इस बाइक को कंपनी मैट सिल्वर और मैट ब्लू 2 नए कलर ऑप्शन में मिलेगी ।
थ्री व्हीलर स्कूटर के साथ yamaha मचाएगा तहलका, लुक ही नहीं फीचर्स भी है खास
लुक्स और डिजाइन- लुक्स और डिजाइन की बात करें तो ये बाइक देखने में बहुत हद तक Yamaha YZF-R1 सुपर बाइक की याद दिलाती है। 2020 Yamaha YZF-R25 में फ्रंट और बैक में LED लाइट का इस्तेमाल किया गया है। LCD पैनल पर सभी जरूरी इंफोर्मेंशन रिफ्लेक्ट हो जाती है। सीट की उंचाई नई बाइक में पहले से थोड़ी कम है।
Yamaha ने वापस मंगाईं 7,757 बाइक्स, वीडियो में देखें पूरी खबर
इंजन- कॉस्मेटिक चेंज के अलावा इस बाइक में मकैनिकली किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस बाइक में अभी भी 249cc का लिक्विड कूल्ड, ट्विन सिलेंडर DOHC इंजन का इस्तेमाल किया गया है। ये इंजन 35.5bhp की पॉवर और 22.6Nm का टॉर्क पैदा करता है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक पुराने मॉडल से 8 kmph ज्यादा स्पीड से चलेगी। इसके अलावा इस बाइक में 14 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
इन बाइक से होगा मुकाबला- 2020 Yamaha YZF-R25 का मुकाबला Kawasaki Ninja 400, KTM RC390 और TVS Apache RR 310 से होगा ।
Comments
Post a Comment