3 नए शहरों में खुलेंगे Revolt के शोरूम, देखिए आपके शहर का नाम है क्या
नई दिल्ली: दिल्ली और पुणे में अपने शोरूम खोलने के बाद Revolt अब अपना नेटवर्क को बढ़ाना शुरू कर दिया है। कंपनी अब चेन्नई, गांधी नगर और हैदराबाद में अपने नए शोरूम खोलने जा रही है। फिलहाल कंपनी ने किसी निश्चित तारीख का ऐलान नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि अगले महीने तक इन शहरों में शोरूम खोल दिए जाएंगे।
आपको बता दें कि revolt ने पिछले साल ही मार्केट में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च किया था। और इस बाइक में शुरूआती तौर पर काफी लोगों ने दिलचस्पी दिखाई थी । इसकी वजह थी इस बाइक की यूनीक पेमेंट स्कीम । कंपनी ने इसे मंथली EMI के हिसाब से बेचने का फैसला किया था।
Revolt RV400 को टक्कर देगी इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक Evolet Hawk, ऑटो एक्सपो में दिखी पहली झलक
इसके अलावा रिवोल्ट आरवी400 ( Revolt RV400) कुछ सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स के साथ आती है। इस बाइक को एक मोबाइल ऐप "माई रिवोल्ट" से कंट्रोल किया जा सकता है। इस ऐप में कई फीचर्स जैसे राइड स्टैटिक्स, बैटरी स्टैटिक्स और कुछ अन्य फीचर्स दिए गए हैं। इस ऐप से बाइक के बनावटी एग्जॉस्ट की आवाज को भी नियंत्रित किया जा सकता है।
आरवी400 के एक्जॉस्ट के लिए बहुत सारी आवाजें दी गई हैं। इन आवाजों को यूजर अपने हिसाब से बदल सकते हैं । इन आवाजों की वजह से ये काफी लोगों का ध्यान आकर्षित करती हैं।
Revolt RV400 की डिलीवरी हो रही है शुरू, इस खास नंबर के साथ आई सामने
फीचर्स- रिवोल्ट आरवी300 और आरवी400 में एलईडी हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेललैंप, की-लेस इग्निशन, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलता है।
इंजन - रिवोल्ट आरवी300 में 2.7 किलोवॉट की लिथियम-आयन बैटरी लगायी गयी है, जो कि 1.5 किलोवॉट की इलेक्ट्रिक मोटर को ताकत देती है। यह इलेक्ट्रिक बाइक 65 किलोमीटर की टॉप स्पीड और सिंगल चार्ज पर 80-150 किलोमीटर की रेंज देती है।
वहीं रिवोल्ट आरवी400 में 3.24 किलोवॉट की लिथियम-आयन बैटरी लगी है, जो 5 किलोवॉट की इलेक्ट्रिक मोटर को ताकत देती है। इस बाइक की टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है और सिंगल चार्ज पर 156 किलोमीटर की रेंज देती है।
Comments
Post a Comment