इन फीचर्स की वजह से मार्केट में तहलका मचाएगी Hero Xtreme 160R
![](https://new-img.patrika.com/upload/2020/02/24/xtreme_r_5818226-m.jpg)
नई दिल्ली: बाइक लवर्स के लिए Hero MotoCorp एक नई सौगात लेकर आया है। अग्रेसिव लुक वाली इस बाइक का नाम Hero Xtreme 160R है। चलिए आपको बताते हैं इस बाइक की कुछ खास बातें जिसकी वजह से इस बाइक का लोग इंतजार कर रहे हैं।
2019 में दिखी थी पहली झलक-
Xtreme 1R कॉन्सेप्ट पर आधारित इस बाइक को सबसे पहले 2019 में इटली के मिलान में हुए मोटर शो EICMA 2019 में पेश किया गया था।
सेगमेंट की अब तक की सबसे तेज बाइक-
हीरो का दावा है कि एक्सट्रीम 160आर मात्र 4.7 सेकंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। यह 160cc सेगमेंट में सबसे तेज बाइक होगी।
![hero_xtreme_160r.jpg](https://new-img.patrika.com/upload/2020/02/24/hero_xtreme_160r_5818226-m.jpg)
इंजन- हीरो एक्सट्रीम 160आर ( Hero Xtreme 160R ) में नया BS6-कम्प्लायंट 160cc इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,000rpm पर 15 bhp का पावर और 6,500rpm पर 14Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबाक्स से लैस है।
The Beast नहीं बल्कि इन इलेक्ट्रिक वाहनों से ताजमहल का दीदार करेंगे Donald Trump
फीचर्स-इस बाइक में एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, एलईडी टर्न इंडिकेटर और फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिए गए हैं। हीरो ने इसमें साइड-स्टैंड-डाउन इंजन कट-ऑफ फंक्शन भी दिया है। बाइक में 17-इंच के अलॉय वील्ज, सिंगल-चैनल एबीएस, फ्रंट में 37mm टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में 7-स्टेप अजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन हैं।
कीमत- इसकी कीमत 90-95 हजार रुपये के बीच रहने की उम्मीद है।
Comments
Post a Comment