Honda ने 3 लाख BS6 टू-व्हीलर्स बेचकर बनाया रिकॉर्ड, जानें कौन-कौन से वाहन हैं शामिल
![](https://new-img.patrika.com/upload/2020/02/27/activa_6g_5830501-m.jpg)
नई दिल्ली: BS6 एमिशन नार्म्स लागू होने में कुछ ही वक्त बचा है । सभी कंपनियों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी हैं। कई कंपनियों ने तो इसकी तैयारी बहुत पहले से कर दी थी और ऐसी ही एक कंपनी है honda । होंडा ने BS6 वाहनों का उत्पादन पिछले साल ही शुरू कर दिया था यही वजह है कि अब दुपहिया वाहनों में ये सबसे ज्यादा बाइक और स्कूटर बेचने वाली कंपनी बन गई है।
होंडा ने बेचे 3 लाख bs6 वाहन-
होंडा ने अब तक 3 लाख bs6 वाहन बेचे हैं । आपको मालूम हो कि कंपनी भारत में बीएस6 लाइनअप में एक्टिवा 125, एक्टिवा 6जी, एसपी, शाइन बीएस6 और डियो बीएस6 को बेच रही है। कंपनी ने बीएस6 डेडलाइन के छह महीने पहले ही बीएस6 वाहनों का उत्पादन शुरू कर दिया था।
नई Maruti Vitara Brezza का कौन सा वेरिएंट है पैसा वसूल, जानने के लिए पढ़ें कंपैरिजन
![honda_diobs.jpg](https://new-img.patrika.com/upload/2020/02/27/honda_diobs_5830501-m.jpg)
बेहतर टेक्नोलॉजी से लैस हैं ये वाहन-
bs6 वाहनों को अपग्रेड करते हुए कंपनी ने सिर्फ इंजन को अपग्रेड नहीं किया है बल्कि इन वाहनों में बेहतर टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया है। होंडा अपने सभी बीएस6 इंजिनों में नए एनहांस्ड स्मार्ट पॉवर तकनीक और फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम का इस्तेमाल कर रही है। जिसके चलते अब ये पहले से अधिक रिफाइन हैं और अधिक माइलेज दे रहे हैं। इसके अलावा होंडा अपने सभी नए मॉडलों पर 6 साल का वारंटी पैकेज भी दे रही है।
कोर्ट ने दिया आदेश, खराब रोड की वजह से हुआ एक्सीडेंट तो NHAI करेगा भरपाई
चलिए अब आपको बताते हैं कि किस मॉडल में कंपनी ने क्या खास इस्तेमाल किया है। और इससे माइलेज पर कितना असर पड़ेगा ।
- एक्टिवा 125 बीएस6 में 26 नए पेटेंट तकनीक का इस्तेमाल किया है। एक्टिवा 125 बीएस6 पुराने मॉडल के मुकाबले 13 प्रतिशत अधिक माइलेज भी प्रदान करती है।
- इसके अलावा होंडा एसपी 125 बीएस6 में भी 19 नए पेटेंट एप्लीकेशन इस्तेमाल किये गए हैं। इसमें भी नया 125 सीसी इंजन लगाया गया है जिससे माइलेज में 16 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।
- वहीं होंडा डियो को भी नए अवतार में पेश किया गया है। इस स्कूटर में 11 नए पेटेंट तकनीक वाला 110 सीसी का इंजन लगाया गया है। स्कूटर में अब फुल डिजिटल मीटर, साइड स्टैंड इंडिकेटर और इंजन किल स्विच भी मिलता है।
- होंडा शाइन बीएस6 में 125 सीसी का माइलेज अब पहले से 14 प्रतिशत अधिक फ्यूल एफिसिएंट है।
Comments
Post a Comment