जुलाई में लॉन्च होगी 2020 Honda CBR250RR, बिना चाबी के हो जाएगी स्टार्ट
![](https://new-img.patrika.com/upload/2020/03/24/hondacbr250rr_5925351-m.jpg)
नई दिल्ली: हौंडा मोटर्स की बेहद ही पॉपुलर बाइक 2020 Honda CBR250RR जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाली है। जानकारी के मुताबिक कंपनी जुलाई 2020 में लॉन्च करेगी। कंपनी इस बाइक को नए अपडेट के साथ लॉन्च करने वाली है जो बेहद ही खास है।
इंजन: इंजन की बात करें तो मौजूदा समय में होंडा सीबीआर 250 आरआर में 249 सीसी पैरलल ट्विन, 8 वाल्व, डीओएचसी लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है जो 12500 आरपीएम पर 38 पीएस की मैक्सिमम पावर और 11000 आरपीएम पर 23 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
नई 20cr 250 आरआर की बात करें तो इसमें पूरी तरह से नया इंजन लगाया जाएगा जो 249 सीसी का होगा। जानकारी के मुताबिक नया इंजन मौजूदा बाइक से कहीं ज्यादा पावर जनरेट करेगा जो 38 पीएसए 41 पीएस होगी।
फीचर्स: फीचर्स की बात करें तो होंडा सीबीआर 250 आरआर में स्लिपर क्लच और बाय डायरेक्शनल क्विक्शिफ्टर ऑप्शनल दिया जा सकता है। नई बाइक में स्मार्ट की सिस्टम भी दिया जाएगा। इस सिस्टम की मदद से आप बिना चाबी के भी बाइक स्टार्ट कर सकते हैं।
Honda CBR250RR 2020 में एक और खास सिस्टम दिया गया है जिसमें आप बाइक के हेंडलबार को महेश एक बटन को प्रेस करके लॉक कर सकते हैं पहले यह काम चाबी से करना पड़ता था पर नई होंडा सीबीआर 250 आरआर में आप महज एक बटन प्रेस करके इसके हेंडलबार को लॉक कर सकते हैं।
यह भी कहा जा रहा है कि नई होंडा सीबीआर 250 आरआर ( 2020 Honda CBR250RR BS6 ) के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दी जा सकती है जो इस बाइक को काफी हाईटेक बना देगी।
कीमत: जानकारी के मुताबिक होंडा सीबीआर 250 आरआर ( 2020 Honda CBR250RR BS6 Price ) की कीमत ₹584000 से ₹612000 तक हो सकती है।
Comments
Post a Comment