होली स्पेशल : मात्र 5400 रुपए में घर ले जाएं 45,000 रुपए वाली Bajaj CT 110, जानें पूरा ऑफर

नई दिल्ली: अगर आप अपने लिए बाइक लेनी की सोच रहे हैं वो भी थोड़े कम बजट में तो Bajaj Automotors आपके लिए एक शानदार ऑफर लाया है। कंपनी अपनी पॉपुलर बाइक Bajaj CT 110 पर लो-डाउन पेमेंट से लेकर डिस्काउंट तक दे रही है। दरअसल 1 अप्रैल 2020 से bs4 इंजन वाले वाहनों की बिक्री बंद हो जाएगी और यही वजह है कि कंपनी अपने स्टॉक को खत्म करने के लिए होली के मौके का इस्तेमाल कर रही है। चलिए आपको बताते हैं कि क्या है पूरा ऑफर-

क्या है पूरा ऑफर- बजाज ऑटो की तरफ से इस बाइक पर लो-डाउन पेमेंट का भी विकल्प दिया जा रहा है, जहां ग्राहक केवल 5400 रुपये की डाउनपेमेंट पर इस बाइक को अपआपको इस बाइक को खरीदने के लिए फिलहाल सिर्फ 5400 रुपए देने की जरूरत है। इसके अलावा इस बाइक को खरीदने पर आपको कैशबैक समेत कई ऑफर के तहत कुल 9400 रुपये की भारी बचत होगी । ने घर ले जा सकते हैं। यानि आपको इस बाइक को खरीदने के लिए फिलहाल सिर्फ 5400 रुपए देने की जरूरत है। इसके अलावा इस बाइक को खरीदने पर आपको कैशबैक समेत कई ऑफर के तहत कुल 9400 रुपये की भारी बचत होगी । खैर इस ऑफर के सिवाय भी बहुत सारे ऐसे कारण जिसकी वजह से आपको ये बाइक खरीदनी चाहिए ।

CNG कार चलाने से पहले जान लें, कंपनी फिटेड CNG या ऑफ्टर मार्केट किट क्या है बेस्ट

bajaj-ct-110.jpg

इंजन- Bajaj CT 110 में BS4 कंप्लाइंट वाला 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन इंजन दिया है। जो 7000 आरपीएम पर 8.6 PS की मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 9.81 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Bajaj CT 110 का इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है। वहीं सेफ्टी के लिए इस बाइक में एंटी-स्किड (Anti Skid) ब्रेक्स दिए गए हैं जो Bajaj का Combi-Braking System (CBS) फीचर है। और माइलेज के मामले में भी ये बाइक शानदार है। 1 लीटर में 104 किमी की दूरी तय करती है।

कीमत- Bajaj CT 110 KS Alloy की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 39,994 रुपये है। वहीं, इसके BS4 इंजन वाले Bajaj CT 110 ES Alloy की एक्स-शोरूम कीमत 44,352 रुपये है।



Comments

Popular posts from this blog

TVS ने लॉन्च किया iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत है 1.15 लाख रुपये

हाथों में लेकर घूम सकेंगे hyundai का ये स्कूटर, इन कारों से होगा कनेक्ट

ऐसे चलाएंगे बाइक तो मिलेगा जबरदस्त माइलेज, आज ही बदल डाले आदत