Honda CBR250R का प्रोडक्शन बंद, अगले महीने से डीलरशिप्स से गायब हो जाएगी ये बाइक

नई दिल्ली: जानकारी के मुताबिक़ Honda जल्द ही अपनी पॉपुलर बाइक, Honda CBR250R को बंद करने जा रही है ( Honda CBR250R Discontinue )। कंपनी ने बेहद ही आकर्षक कीमत में साल 2011 में लॉन्च किया था। लॉन्चिंग के दौरान ये बाइक BS3 इंजन के साथ अवेलेबल थी जिसे बाद में BS4 इंजन के साथ अपडेट किया गया था।

अब 1 अप्रैल से भारत में BS6 नॉर्म्स लागू होने जा रहे हैं ऐसे में कंपनी इस बाइक को BS6 इंजन से अपडेट नहीं करेगी और इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया जाएगा। दरअसल इस बाइक की बिक्री काफी कम हो रही थी जिसकी वजह से लोग इसे खरीदने में रुचि नहीं दिखा रहे थे। Honda CBR250R अगले महीने से डीलरशिप्स पर नहीं दिखाई देगी। अगर आप ये बाइक खरीदना चाहते हैं तो 31 से पहले ही खरीद लीजिए।

आर्मी अफसरों को सस्ती कीमत में मिलेगी Harley-Davidson BS6 Street 750 और Street Rod बाइक

Honda CBR250R Production Stops

इंजन ( Honda CBR250R Engine )

डिस्प्लेसमेंट- 249.6cc
कूलिंग टाइप - लिक्विड-कूल्ड
मैक्स। पावर - 26.5 एचपी @ 8500 आरपीएम
मैक्स। टोक़ - 22.9 एनएम @ 7000 आरपीएम
गियरबॉक्स - 6-स्पीड
ईंधन प्रणाली - ईंधन इंजेक्शन
टॉप स्पीड- 145 किमी प्रति घंटा (लगभग)
माइलेज - 35-40 kmpl (लगभग)

2020 Hyundai Creta Vs Kia Seltos : यहां पढ़ें दोनों कारों का कंपैरिजन और जानें आपके लिए कौन सी रहेगी बेस्ट

फीचर्स ( Honda CBR250R Features )

फ्रंट ब्रेक - 296 मिमी सिंगल Disc
रियर ब्रेक - 220 मिमी सिंगल Disc
2-चैनल एबीएस
फ्रंट सस्पेंशन - टेलीस्कोपिक फोर्क्स
रियर सस्पेंशन - मोनोशॉक
कुल लंबाई - 2030 मिमी
कुल चौड़ाई - 720 मिमी
कुल मिलाकर ऊँचाई - 1127 मिमी
सीट की ऊँचाई - 784 मिमी
व्हीलबेस - 1369 मिमी
ग्राउंड क्लीयरेंस - 145 मिमी
कर्ब / वेट वेट - 167 किलोग्राम
ईंधन टैंक क्षमता - 13 लीटर
फ्रंट टायर - 110 / 70-17
रियर टायर - 140 / 70-17
व्हील का आकार - 17 इंच

कीमत

कीमत ( Honda CBR250R Price ) की बात करें तो इस बाइक की कीमत 1.65 लाख रुपये ( एक्स-शोरूम ) है।



Comments

Popular posts from this blog

TVS ने लॉन्च किया iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत है 1.15 लाख रुपये

हाथों में लेकर घूम सकेंगे hyundai का ये स्कूटर, इन कारों से होगा कनेक्ट

ऐसे चलाएंगे बाइक तो मिलेगा जबरदस्त माइलेज, आज ही बदल डाले आदत