भारत में शुरू हुई Husqvarna Svartpilen 250 और Vitpilen 250 की डिलीवरी, कीमत भी है बेहद कम
![](https://new-img.patrika.com/upload/2020/03/09/elgj3emwsaaq9sl_5875729-m.jpg)
नई दिल्ली: स्वीडिश बाइक निर्माता कंपनी Husqvarna ने भारत में अपनी Husqvarna Svartpilen 250 और Vitpilen 250 बाइक्स को लॉन्च कर दिया है। अभी लॉन्चिंग को कुछ समय ही बीता है और कंपनी ने भारत में ग्राहकों तक इस बाइक की डिलीवरी देना भी शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि इन दोनों बाइक्स में ही KTM 250 Duke वाला इंजन दिया गया है।
अगर बात करें कीमत की तो इन दोनों बाइक्स को कंपनी ने 1.80 लाख रुपये (एक्स शोरूम) कीमत में लॉन्च किया है। ड्यूक 250 वाला इंजन होने की वजह से आपको पावर के मामले में कोई अंतर नहीं मिलेगा। हालांकि Husqvarna की बाइक्स की कीमत KTM 200 Duke 250 Duke से 20,000 रुपये कम होगी।
![Husqvarna](https://new-img.patrika.com/upload/2020/03/09/2020-husqvarna-vitpilen-2504-1080x720_5875729-m.jpg)
Husqvarna की बाइक को KTM डीलरशिप्स से बेचा जाएगा। Husqvarna Svartpilen 250 और Vitpilen 250 के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें USD फ्रंट फॉर्क्स, रियर में प्री-लोड एडजस्टेबल मोनोशॉक और Disc ब्रेक्स के साथ डुअल-चैनल ABS दिया गया है।
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात करें तो दोनों बाइक्स में 249 cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 29.6 bhp की पावर और 24 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
Comments
Post a Comment